Bank employee dies in road accident

पानीपत में इको गाड़ी की टक्कर से ससुर की मौत, जमाई घायल

पानीपत

पानीपत के मतलौड़ा क्षेत्र में एक इको गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ससुर और जमाई हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में ससुर की मौत हो गई जबकि जमाई घायल हो गया। दोनों गांव कालखा से किसी काम के सिलसिले में मतलौड़ा जा रहे थे।

गांव उझा निवासी सोनू ने बताया कि वह ससुर पालेराम को किसी काम के लिए मतलौड़ा मंडी लेकर जा रहा था, जब टैगोर पब्लिक स्कूल के पास पीछे से आ रही एक इको गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में पालेराम गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

अन्य खबरें