Panipat में एक फाइनेंस कंपनी के DNA पद पर तैनात युवक ने सुसाइड कर लिया। दरअसल युवक को उसके सीनियर अधिकारी(Senior Officer) सैलरी(Salary) नहीं दे रहे थे। यहां तक कि उसके साथ मारपीट भी की गई। इसी से आहत होकर युवक ने घर जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी के दो सीनियर अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में ज्योति ने बताया कि वह वधावाराम कॉलोनी में किराये पर रहती है। उसकी शादी 2019 में सुमित के साथ हुई थी। शादी के बाद वे दो बेटों के माता-पिता है। उसका पति सुमित पिछले करीब 9 माह से गोहाना रोड स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी के पर्सनल लोन डिपार्टमेंट में बतौर DNA पद पर काम करता था। सुमित 20 दिन से अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। सुमित का ऑफिस में उसके सीनियर अधिकारी गौरव उपाध्याय और दुर्गा प्रसाद के साथ मासिक वेतन न देने पर विवाद चल रहा था।
जिसके चलते 19 मई को दुर्गा प्रसाद ने पुराना बस स्टैंड के सामने सुमित के साथ मारपीट भी की थी। इस संबंध में सिटी थाना में शिकायत भी दी गई थी। थाने से सुमित अपने घर चला गया था। वह काफी मानसिक परेशान था, इसी वजह वह दूसरी कमरे में लेट गया। जबकि उसकी पत्नी, दोनों बेटों के साथ अलग कमरे में लेटी हुई थी। देर रात करीब ढाई बजे पत्नी ने उठकर देखा, तो सुमित ने शॉल से फंदा बनाकर आत्महत्या की हुई थी। जिसे पड़ोसियों की मदद से फंदे से नीचे उतारा गया था।