Panipat के पुरबिया घाटी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में ‘जिओ गीता पानीपत’ और ‘आई वांट सबको रोशनी फाउंडेशन’ के तत्वावधान में एक निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सुप्रसिद्ध विचारक राजेश गोयल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर लोगों को संबोधित किया।
राजेश गोयल ने अपने भाषण में कहा कि पानीपत के सभी नागरिकों को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर व्यक्ति को आंखों की रोशनी मिले। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रारंभिक प्रयास है, और समाज में यह गहन आवश्यकता बन चुकी है कि जो लोग पूरी तरह से दृष्टिहीन हैं, उनके लिए पानीपत के सभी लोग मिलकर प्रयास करें।
पानीपत के विधायक प्रमोद विज का संबोधन
पानीपत के विधायक श्री प्रमोद विज ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर पानीपत के हर घर की आंख को रोशन कर सकती हैं।
राजेश गर्ग का योगदान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सुप्रसिद्ध आयातक राजेश गर्ग ने पानीपत को पुण्य और सेवा कार्यों की भूमि बताते हुए कहा कि हम सभी मिलकर इस धरती पर रोशनी ला सकते हैं।
फाउंडेशन और कैंप संयोजकों का योगदान
‘सबको रोशनी फाउंडेशन’ के अध्यक्ष सतबीर गोयल और कैंप संयोजक मेघराज गुप्ता ने बताया कि यह कैंप उन लोगों के लिए भी लाभकारी है, जो नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच नहीं करा पाते हैं और उन्हें अपनी आंखों के रोगों का पता नहीं चलता।
पानीपत के विभु पालीवाल और अंकुश बंसल का योगदान
जिओ गीता पानीपत के विभु पालीवाल और अंकुश बंसल ने बताया कि लगभग 450 मरीजों ने इस कैंप में अपनी आंखों की जांच करवाई और अब इन मरीजों के ऑपरेशन की प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरी की जाएगी। इस दौरान प्रयास किया जाएगा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञाननंद जी महाराज की उपस्थिति में सभी मरीजों को दृष्टि आशीर्वाद दिलवाया जाए।
विकास गोयल का संदेश
फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक विकास गोयल ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से 50 मरीजों की सर्जरी की जा रही है। उनका उद्देश्य यह है कि पानीपत में जिन घरों में मोतियाबिंद के मरीज हैं, वहां हम रोशनी प्रदान करें।
कैंप संचालन और चिकित्सा टीम
कैंप की संचालन व्यवस्था नवीन वर्मा ने संभाली। इस कैंप में सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. शशि गुप्ता, डॉ. केतन मेहता, डॉ. शालिनी, डॉ. विजेंद्र हुड्डा और राम मेहर ने अपनी सेवाएं प्रदान की।