थाना मतलौडा की थर्मल चौकी पुलिस ने थर्मल से करीब 12.50 लाख रूपए कीमत की तांबे की पत्ती व प्लेट चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की।
थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना की थर्मल चौकी पुलिस टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि थर्मल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच युवक आसन कलां से रिफाइनरी रोड पर शनि मंदिर के पास बैठकर शराब पार्टी कर रहे है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर पांचो युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान दलीप व धर्मबीर उर्फ सुखा निवासी खंडरा, कृष्ण निवासी मतलौडा, भीम व सौरभ निवासी सौदापुर के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपी अमित व विक्रम उर्फ विक्का निवासी आसन कलां के साथ मिलकर 6 जुलाई की रात थर्मल से काफी संख्या में तांबे की पत्ती व प्लेट चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में थर्मल के एईई सितेंद्र राय की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
देर रात को स्टोर रूम का तोड़ा ताला
थाना मतलौडा में पानीपत थर्मल के एईई सितेंद्र राय ने शिकायत देकर बताया था स्टोर कीपर संतोष ने 7 जुलाई को उन्हे सूचना देकर बताया कि देर रात अज्ञात चोर स्टोर रूम का ताला तोड़कर काफी संख्या में तांबे की पत्ती व प्लेट चोरी कर ले गए। चोरीशुदा सामान की करीब 12.50 लाख रूपए कीमत है। शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
कबाड़ी को बेचा सामान
थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सरगना फरार उनके साथी आरोपी अमित व विक्रम उर्फ विक्का है। थर्मल से चोरी किया तांबा फरार आरोपी अमित व विक्रम ने मधुबन में कबाड़ी को 2.50 लाख रूपए में बेचकर आरोपी दलीप को 25 हजार, कृष्ण को 20 हजार, धर्मबीर को 15 हजार, भीम को 5 हजार व सौरव को 6 हजार रूपए देकर बाकी सारे पैसे दोनों आरोपियों ने अपने पास रख लिए। पकड़े गए पांचों आरोपियों ने अपने हिस्से में आए ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए।
पुलिस ने 2 दिन का रिमांड किया हासिल
1400 रूपए पांचो आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी भीम व सौरभ को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी दलीप, कृष्ण व धर्मवीर को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पुलिस रिमांड के दौरान तीनों आरोपियो से फरार इनके दोनों साथी आरोपियों व कबाड़ी के ठीकानों का पता लगाने व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने के लिए सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

