Gang that looted ATM by cutting

Gas Cutter से ATM काटकर लूट करने वाले Gang का भंडाफोड़, 5 सदस्य गिरफ्तार, 2 वारदातों का खुलासा, कार सहित मिला LPG व ऑक्सीजन गैस सिलेंडर

पानीपत

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने Gas Cutter से ATM काटकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपियों से पानीपत व करनाल की दो वारदातों को खुलासा हुआ।

बता दें कि उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने मंगलवार को सीआईए वन स्टाफ में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 8 मार्च की देर रात बदमाशों ने नांगल खेड़ी के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को काटकर 3 लाख 69 हजार रूपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बैंक मैनेजर दिनेश की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह व उनकी टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Gang that looted ATM by cutting - 2

सीआईए वन टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए सोमवार दोपहर मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर मुनक नहर पुल के पास से करेटा सवार आरोपी धीरज व मोहित निवासी राजीव कॉलोनी व रवि निवासी राम कॉलोनी करनाल को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने चार अन्य साथी आरोपी रवि निवासी राम कॉलोनी, शिवा निवासी राजीव कॉलोनी करनाल व तारिक, खुर्शीद व इरफान निवासी अंदरौला पलवल के साथ मिलकर उक्त करेटा कार मे सवार होकर एटीएम लूट की उक्त वारदता को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मौके पर करेटा कार से वारदात में प्रयुक्त गैस कटर, एपीजी व ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर बरामद कर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी शिवा को करनाल से व तारिक उसके गांव अदरौला पलवल से गिरफ्तार किया।

Gang that looted ATM by cutting - 3

करनाल थाना सिविल लाइन में अभियोग दर्ज

पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त करीब एक महीना पहले करनाल में माल रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर 6लाख 69 हजार 800 रूपये लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे करनाल के थाना सिविल लाइन में अभियोग दर्ज है। उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुलासा गिरोह का सरगना आरोपी तारिक है। आरोपी तारिक व मोहित ने झज्जर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से वर्ष 2011 में एक साथ सिविल का डिप्लोमा किया था, तब से दोनों की दोस्ती है।

Gang that looted ATM by cutting - 4

शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने का लालच

कुछ महिने पहले आरोपी तारिक करनाल में मोहित व धीरज से मिलने आया। तब तारिक ने दोनों भाइयों को बताया कि उसके गांव का खुर्शीद व इरफान एटीएम काटकर लूट करने में एक्सपर्ट है। दोनों कुछ महिने पहले ही मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र जेल से बेल पर बाहर आए है। उनके साथ मिलकर एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देकर शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमा सकते है। तीनों ने अपने साथी रवि व शिवा को गिरोह में शामिल कर लूट की साजिश रची और आरोपी खुर्शीद व इरफान के साथ मिलकर पानीपत व करनाल में एकाएक एटीएम लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया।

Gang that looted ATM by cutting - 5

रेकी कर वारदात को अंजाम दिया

पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी धीरज ने फरार आरोपी खुर्शीद के साथ मिलकर पानीपत में वारदात को अंजाम देने से दो दिन पहले स्कॉर्पियों कार में सवार होकर रेकी की। इसके बाद 8 मार्च की देर रात आरोपी धीरज, मोहित, रवि, तारिक, खुर्शीद व इरफान करेटा कार में सवार होकर पानीपत आए और नांगल खेड़ी के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 3 लाख 69 हजार लूट कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी करनाल के मंगल नगर में गिरोह के सदस्य शिवा के किराये के कमरे पर गए और लूटी गई नगदी को बाटने के बाद आरोपी तारिक, खुर्शीद व इरफान बस में सवार होकर अपने घर चले गए। करेटा गाड़ी आरोपी धीरज की है।

Gang that looted ATM by cutting - 6

पांचों आरोपियों को न्यायालय किया पेश

उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी शिवा को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वही लूट गई नगदी, रेकी में प्रयुक्त स्कॉर्पियों कार बरामद करने व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी धीरज, मोहित, रवि को 1 दिन के व तारिक को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।