पिटाई

Panipat में युवती की लाठी-डंडो से पिटाई, जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार बदमाश

पानीपत

Panipat के समालखा के गांव मनाना अड्‌डे पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कूटी सवार युवती पर जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने युवती के सिर और अन्य हिस्सों पर डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। खून से लथपथ हालत में युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए।

युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती नेहा (गांव मनाना निवासी) ने बताया कि वह समालखा में सनराइज इंग्लिश जंक्शन नाम से कोचिंग सेंटर चलाती है।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

13 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे वह स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी गांव मनाना अड्‌डे पर तीन युवक बाइक पर आए और रास्ता रोक लिया। युवकों ने उतरते ही लाठी-डंडों से हमला किया। सिर पर कई बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि हमलावरों में से एक युवक को उसने पहचान लिया। वह उसके ही गांव का काली नाम का व्यक्ति है। नेहा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के ब्यान पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें