Pradhan Ranbir Singh

सरकार Sarpanch के साथ कर रही मजाक, Association का आंदोलन रहेगा जारी, 7 को बैठक कर लेंगे निर्णय

पानीपत

सरपंच एसोसिएशन(Sarpanch Association) प्रधान रणबीर सिंह(Pradhan Ranbir Singh) ने भाजपा सीएम सैनी की घोषणा को लेकर कहा कि आज जो कुरूक्षेत्र में भाजपा की ओर से सरपंच सम्मेलन किया गया था। वो इसलिए किया गया था, क्योंकि सरकार को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं।

रणबीर सिंह ने कहा कि सरकार सरपंचों की मांगों को लेकर घबराई हुई हैं और सरपंच अपनी लड़ाई को पिछले 17 महीनों से लड़ रहे हैं। सरपंचों की जो मुख्य मांगे है, उन पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं और न ही सरकार उन पर कोई गौर दे रही हैं। हमने कोई टीए-डीए की मांग नहीं की, हमारी मांग टैंडर प्रणाली को लेकर थी, उसे खत्म किया जाए। काम करने के कोई अधिकार नहीं दिए, 21 लाख की लिमिट दे दी।

सरकार सरपंचों के साथ मजाक कर रही हैं। यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो उस पर गांव-गांव में विधानसभा में भी सरकार का विरोध किया जाएगा। हमारी ओर से सरकार को 7 जुलाई का समय दिया गया हैं। जिसको लेकर सरपंच एसोसिएशन द्वारा 7 जुलाई को फिर से बैठक की जाएगी और उसमें सभी साथियों के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

और भी पढे़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *