6cdf4398 c69e 4fcb b280 61e58337cddf

Rotary Club का स्वास्थ्य जांच शिविर एक अक्तूबर को, कैंसर पीड़ित मरीज भी करवा सकेंगे जांच

पानीपत

रोटरी क्लब द्वारा वीरवार को रोटरी कार्यलय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी के प्रधान रवि दिलोरी व सचिव अरुण पसरीचा ने अध्यक्षता की। जानकारी देते हुए रवि दिलोरी ने बताया कि आने वाली 01 तारीख को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यम वर्ग के लोग जो ज्यादा पैसे न भरने के कारण अपने स्वास्थ्य के साथ लापरवाही करते है, विशेष तोर पर वो सभी लोग इस केम्प मे आकर लाभ उठा सकते है। वही इस प्रोजेक्ट के चेयरमेन डॉ. सुधीर सुद ने कहा कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, पाचन तंत्र रोग की जांच, केंसर की जांच, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन माप, ईसीजी, एक्स रे, पीएफटी व अन्य बीमारियों से संबंधित डॉक्टरों की टीम से जांच करवा सकेंगे।

समाज में जागरूकता फैलाना ही रोटरी का लक्ष्य

जानकारी देते हुए डॉ. केवल वर्मा ने बताया कि समाज में जागरूकता फैलाना ही रोटरी का लक्ष्य है। यह स्वास्थ्य जांच का आयोजन आर्य सेवा सदन मॉडल टाउन नजदीक सनातन धर्म मंदिर में किया जाएगा। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया, पार्षद लोकेश नांगरु, उद्योगपति विनोद खंडेलवाल व आर्य सदन के अध्यक्ष शशि चड्डा उपस्थित होंगे।

Whatsapp Channel Join

ये रहे मौजूद

इस मौके पर रोटरी प्रधान रवि दिलोरी, सैक्रेटरी अरुण पसरीचा, प्रोजेक्ट चेयरमेन डा. सुधीर सूद, रत्न रमेश बजाज, रत्न जसबीर कपूर, रत्न केवल वर्मा, रत्न कमल रामदेव, रत्न सचिन डावर, रत्न रचित जग्गा, रत्न वरुण दुआ, रत्न राजिंद्र खुराना, रत्न मनीष गर्ग मौजूद रहे।