पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ने के चलते कश्मीरी गेट बस अड्डे को बंद कर दिया गया था। पानीपत से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को बस सिंघु बॉर्डर पर उतार देती थी और यात्री परेशान होते हुए दिल्ली पहुंचते थे।
पानीपत से दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोड़वेज की बसों पर कश्मीरी गेट जाने पर लगाई गई पाबंदी को हटाया दिया गया है। अब दिल्ली से कश्मीरी गेट तक बसों का संचालन फिर से किया गया शुरू।
करीब 1 सप्ताह तक बंद रहे रोडवेज की बसों को फिर से कश्मीरी गेट बस अड्डे भेजा जा रहा है। वही पानीपत डिपो के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्र राणा ने बताया कि फिलहाल 10 बसों का संचालन शुरू किया गया है और यात्रियों की संख्या को देखते हुए जरूरत पड़ने पर बसें बढ़ाई जाएंगी।