Haryana Roadways employees warned

Haryana Roadways कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर दी चेतावनी, Transport Minister आवास घेराव की करेंगे घोषणा

पानीपत

हरियाणा रोड़वेज(Haryana Roadways) कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले प्रधान सचिव, महानिदेशक व महाप्रबंधकों की मनमानी व जारी फरमानों के विरोध में सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक धरना पानीपत डिपो प्रधानों की अध्यक्षता में दिया गया। संचालन सचिव सुभाष योगी ने किया। रोडवेज पानीपत की भूख हडताल को कामरेड व किसान सभा नेता सुनील दत्त, राजपाल गहलाण के इलावा रिटार्यड कर्मचारी संघ के नेता ईश्वर शर्मा ने समर्थन देते हुए संबोधित किया। कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री(Transport Minister) के आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी।

सांझे मोर्चे के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुण्डु, कृष्ण नौहरा ने धरने को सम्बोधित करते हुए बताया कि 23 जून 2023 की परिवहन मंत्री व उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में मोर्चे के परिनिधि मण्डल की वार्ता हुई थी। जिसमें कर्मचारियों के दे अर्जित अवकाशों में कटौती न करने, चालक, परिचालक का पे ग्रेड बढ़ाने, 2016 के चालकों को पक्का करने, 2002 के चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना, सहायक स्टोर कीपर व सहायक कैशियर पद समाप्त करना, चालकों की स्टैंड इंचार्ज का पद सृजित करके प्रमोशन करना आदि मांगों पर सहमति बनी थी। जिसके परिपत्र जारी करने का अस्वाशन दिया था। आप तक मांगों को लागू करने के परिपत्र जारी नही किए हैं। भूख हड़ताल में सुलतान मलिक, चरण सिह, जोगीन्द्र मालिक, सुनील चौहान, नरेन्द्र घणगस, विकास रावल, रामनिवास रावल, अनिल कुण्डु, राजबीर मास्टर, प्रदीप बांगड राजेन्द्र रोड, सन्दीप, सुरेन्द्र मलिक, सुखवीर आदि नेता शामिल रहे।

Haryana Roadways employees warned - 2

वहीं दूसरी ओर कर्मचारी व विभाग विरोधी फरमान जारी किए जा रहे हैं। जैसे चालक परिचालकों का ओवर टाईम सीमित करना, चालक परिचालकों के 30 रात्री ठहराव से घटाकर 10 रात्रि ठहराव सीमित करना, यूनियन नेताओं को द्वेष भावना से ड्यूटी लेकर परेशान करना, बीमार कर्मचारियों से लम्बे मार्गो पर ड्यूटी लेना, नियमों को ताक पर रखकर कर्मचारियों के दे अर्जित अवकाशों में कटौती की जा रही हैं, 5 घण्टे से अधिक मार्ग ड्यूटी के बाद 30 मिनट का रस्ट देने के नाम चालकों व परिचालकों को अनेक परेशानियों का सामना करने का फरमान जारी किया गया हैं, महीनों से मेडिकल बिलो का भुगतान न किया जा रहा हैं, LTC का भुगतन नही किया जा रहा हैं, कई महीनों के ओवर टाइम व रात्रि ठहराव भत्ता का भुगतान नही किया जा रहा हैं।

Haryana Roadways employees warned - 3

ये दी चेतावनी

सभी प्रकार के केसों की जांच समय पर न होने से कर्मचारियों के अनेक प्रकार के लाभों से वंचित होना पड़ रहा हैं अनेक आदि समस्याओं व मांगो समाधान का समाधान न होने से कर्मचारियों की परेशानी व आर्थिक नुकशान को भुगतना पड़ रहे हैं। सरकार व अधिकारियों से सीधी चेतावनी देने हुए नेताओं ने कहा सरकार व अधिकारी समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं व मांगो का समाधान करें अन्यथा 14 जुलाई की परिवहन मंत्री आवास को प्रदेश भर के सभी डिपुओं के कर्मचारी घेराव करके आगामी बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *