UPSC result declared

UPSC में 115वां रैंक लेकर छाया Panipat का HCS अधिकारी : Jaswant Singh ने पिता के कहने पर नौकरी छोड़ चुनी तैयारी की राह, Gurugram में कर रहा ट्रेनिंग

पानीपत

हरियाणा के जिला पानीपत के शांति नगर निवासी जसवंत सिंह ने यूपीएससी के सफल अभ्यार्थियों में स्थान हासिल किया है। जसवंत सिंह ने मेन्स एग्जाम में 115वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि पिछली बार ही जसवंत सिंह हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर एचसीएस अधिकारी बने हैं। वह फिलहाल गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर हैं। जसवंत सिंह के 115वां रैंक हासिल करने पर परिवार में खुशी का माहौल है। उनके घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि जसवंत सिंह मूलरूप से जिला पानीपत के गांव सींक के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरजीत मलिक राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय, सिठाना में हिंदी के प्रवक्ता हैं, जबकि मां कृष्णा देवी गृहिणी हैं। जसवंत का लक्ष्य हमेशा से ही आईएएस बनना रहा है। जसवंत सिंह को इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। जसवंत के पिता सुरजीत मलिक ने बताया कि बड़ा बेटा खुशवंत मलिक जिला कोर्ट में वकील हैं और बेटी नीरज ने फिजिक्स में एमएससी की थी। वह शादीशुदा हैं।

जसवंत के माता पिता

वहीं तीसरा बेटा जसवंत शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। उन्होंने बेटे को बड़ा अधिकारी बनाने की सोच के साथ बसंत कुंज दिल्ली स्थित डीपीएस स्कूल में शिक्षा दिलवाई। सुरजीत मलिक ने बताया कि जसवंत सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद दिल्ली स्थित किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी मैथ ऑनर्स से स्नातक की डिग्री की। टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस हैदराबाद से मास्टर डिग्री की। उन्होंने आंध्र प्रदेश में दो साल नौकरी की।

पिता का कहना है कि जसवंत को घर से इतनी दूर नौकरी करने के बजाय यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह दी। फिर उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएसपी की तैयारी की। वह यूपीएससी और एचसीएस की प्री-परीक्षा कई बार पास कर चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि जसवंत सिंह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की भी तैयारी कर रहा है।