Helpage Orphans organized

Helpage Orphans की तरफ से ICC T-20 क्रिकेट विश्व कप के Final Match की लाइव स्क्रीनिंग का किया कार्यक्रम

पानीपत

Helpage Orphans ने गीता यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर पानीपत हुडा सेक्टर-12 के शॉपिंग सेंटर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए ICC T-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच(Final Match) की लाइव स्क्रीनिंग का कार्यक्रम एक बड़ी एल इ डी स्क्रीन पर दिखाकर आयोजित किया।

हैल्पेज ऑर्फन्स के संस्थापक मनन सिंगल ने बताया कि खेल हमेशा उम्र, नस्ल, धर्म या सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट रखता है और इसी बात को मध्य नजर रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजना किया गया। कार्यक्रम में करीब 1,000 लोगो ने भाग लिया और भारत के T-20 विश्व कप जीतते ही सरे लोग मौके पर ख़ुशी से झूम उठे।

Helpage Orphans organized - 2

कार्यक्रम का आयोजन बड़ी सफलता पूर्ण ख़तम हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल, हैल्पेज ऑर्फन्स से मनन सिंगल, जतिन वर्मा, सनव गाँधी, अनमोल तनेजा व गीता यूनिवर्सिटी से विनय झा, उर्मि शर्मा, हिमांशु मल्होत्रा, प्रेम और दीपांकर मोजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें