Panipat हुडा विभाग अपनी ही पॉलिसी की अनदेखी करके शहर के 10 सैक्टरों में जहां करीब ढाई लाख सैक्टर निवासी रहते है, उनको मूलभूत सुविधाएं(Basic Facilities) देने में नाकाम(Fail) साबित हो रहा है। जब हम विभाग को हर चार्ज अदा कर रहे है, तो मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्यों रखा जा रहा है। इस समय तो ये सुविधाएं देने की बजाय छीनी जा रही हैं। इस वजह से सभी सैक्टर वासियों में विभाग के प्रति गहरा रोष है।
सैक्टरों के प्रधानों के साथ सैक्टरवासियों ने डेढ घंटा हुडा में धरना देकर सम्पदा अधिकारी(EO) को ज्ञापन सौंपा और समाधान करने के लिए कहते हुए चेतावनी(Warning) दी। जानकारी देते हुए हुडा सैक्टरों के जिला संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि सैक्टर 7, 8 व 40 में लगभग 3 हजार सैक्टरवासी रहते है। आज तक सीवर का गंदा पानी कहां निकाला जाएगा। अभी तक विभाग की ओर से कोई रोड मैप तैयार नहीं किया गया है, जो विभाग द्वारा सैक्टरवासियों से स्पष्ट अनदेखी व जिंदगी से सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर कोई कदम उठाया गया है, तो प्रमाण सहित हमें ब्यौरा दिया जाए।
सम्पदा अधिकारी ने सैक्टर 7, 8, 18, 24, 40 की सड़कों की सफाई, पार्किंग व सैक्टर 18 हुडा विभाग की बिल्डिंग की देखरेख आदि के लिए 16 फरवरी 2024 को एक टैंडर रिकाल किया था, जो 15 मार्च 2024 से ओपन होना था। वो आज तक क्यों नहीं किया गया, जिसकी राशि 5 करोड़ 3 लाख 22 हजार थी। करीब 7-8 माह से उपर लिखित सैक्टरों में सड़कों की सफाई, पार्किंग की सफाई का काम बंद पड़ा हुआ है। सोचिये सैक्टरों के लोगों का क्या हाल है, इसलिए मूलभूत सुविधाएं छीनी जा रही है।

सैक्टर 7, 8, 18, 24, 40, 29 पार्ट वन और टू आदि में तारकोल की सड़कों में गड्ढें बने हुए है। समय पर उनको रिपेयर क्यों नहीं किया जाता। कुछ जगह काम शुरू होते है, फिर बीच में छोड़कर कार्य पूरा नहीं किया जाता और कुछ जगह ऐसी भी है, जहां सड़क नाम की चीज ही नहीं है। कुछ सैक्टरों में टाईल वाली सड़कें अधूरी पड़ी है, ग्रीन बैल्ट की ग्रिल व तारे टूटी पड़ी है।
10-12 दिन में सभी अधिकारी हो इकट्ठें
हुडा सैक्टरों के संयोजक की अगुवाई में सैक्टरों के प्रधानों ने ईओ योगेश रंगा को ज्ञापन देकर कहा कि आप सभी सैक्टरों की 10-12 दिन में लिखित में मीटिंग बुलाए, जिसमें विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सभी प्रधानों ने कहा कि काम के ठेके उसी ठेकेदार को दिए जाए, जिसके पास संसाधन हो और उसके कार्य में क्वालिटी बेहतर हो। कार्य समय पर पूरा किया जाना चाहिए।
टेबल पर बातचीत से मसले को करें हल
उन्होंने कहा कि टेबल पर बातचीत से मसले को हल किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 15 मई 2024 से हम मजबूर होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे, जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी। इस मौके पर भीम सिंह राणा, नांदल, सत्यपाल सिंह, धमेंद्र अहलावत, मा. रणधीर सिंह, बलजीत सिंह, सतबीर खत्री, एस.के. त्यागी, दीनानाथ गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में सैक्टरों के वासी मौजूद रहे।