हरियाणा के पानीपत जिले के Samalkha से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीती रात तीन बिटौड़ों में अचानक आग लग गई। जब मालिक सुबह खेतों में आया तो उसे आग लगने का पता चला। दोपहर के समय जब आग बुझी तो उसने आग लगने वाली जगह की छानबीन की। इस दौरान खेत मालिक को राख में इंसान की हड्डियां पड़ी मिली। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। यह हत्या है या हादसा इसकी टीम हर पहलु से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक खेत के मालिक ने बताया है कि वह गांव किवाना का रहने वाला है उसने अपने खेत में तीन बिटौड़े बनाए हुए है। जिनमें सोमवार की रात को आग लगा दी गई है। दोपहर बाद जब आग बुझने के बाद राख को देखा तो उसमें इंसानी हड्डियां और लोहे की रॉड मिली। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी जरुरी जांच करने के बाद राख को इकट्ठा किया गया।
पुलिस व फोरेंसिक टीम की प्राथमिक जांच में ये हड्डियां किसी इंसान की ही प्रतीत होती है। जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने अपने एरिया समेत अन्य थानों को सूचित कर मिसिंग रिपोर्ट को खंगालना शुरु कर दिया है। साथ ही किवाना गांव समेत साथ लगते अन्य गांवों में ऐसे व्यक्ति की पूछताछ में जुटी हुई है जिसके पैर में रॉड डली हुई हो।