Humana People to People India

Panipat में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया ने मनाया क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम

पानीपत

Panipat में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया(Humana People to People India) ऑफिस में संस्था द्वारा संचालित चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड(Children with Special Needs) प्रोजेक्ट द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनम की क्षमता वर्धन प्रक्षिशण(Capacity Development Training) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल अस्पताल डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेण्टर के नोडल अधिकारी डॉ ललित वर्मा, सीनियर टीबी सुपरवाइजर नरेश कुमार, शिवचरण, HIV एड्स काउंसलर रविंदर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी को बढ़ाना तथा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर सुविधा की जागरुकता, HIV एड्स के ऊपर जागरूकता, ड्रग्स एब्यूज के बारे में जागरूकता और क्षयरोग के बारे में जागरूकता को बढ़ाना रहा। इस कार्यक्रम में नूरवाला, मोतीराम कॉलोनी, इंदिरा विहार, कॉलोनी, हरिसिंह कॉलोनी, धमीजा कॉलोनी, उत्तम नगर और रमेश नगर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Humana People to People India -  2

कार्यक्रम की शुरुआत चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड प्रोजेक्ट संचालक ज्योतिष कुमार द्वारा सभी के स्वागत से किया गया एवं हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ! संस्था अलग-अलग सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों के जन्दगी बदलाव का प्रयास कर रहा है।

Whatsapp Channel Join

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की दी जानकारी

डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेण्टर के नोडल अधिकारी डॉ ललित वर्मा के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वाथ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वाथ्य कार्यक्रम 0-18 साल तक के बच्चों के लिए है। जिसमे 32 प्रकार के बीमारी का इलाज और सर्जेरी मुफ्त में होती है और किसी दिव्यांग बच्चे को किस प्रकार से राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से जोड़ा जा सकता है, इसकी भी जानकारी दी।

Humana People to People India - 3

सर्वें के बाद बच्चों की हो रही मदद

मुख्य सलाहकार सुधा झा ने बताया कि संस्था द्वारा बच्चों के लिए पानीपत में कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में संस्था इन स्पेशल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने, जरूरी उपकरण दिलाने इन सब चीजों में मदद कर रही है। अभी इस प्रयास के माध्यम से संस्था द्वारा वर्तमान में पानीपत के 30 विभिन्न क्षेत्रों में 150 से ज्यादा बच्चों तक पहुंच गया है। इसके अलावा किसी प्रकार सर्वे के बाद इन बच्चों को स्वास्थ्य जांच, जरूरी डॉक्यूमेंट बनवाने एवं लगातार काउंसलिंग में संस्था द्वारा मदद किया जा रहा है। इन बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य पर दिखाई शार्ट मूवी

वहीं कुछ बच्चों को खानपुर पीजीआई, कल्पना चावला हॉस्पिटल करनाल इलाज के लिए ले जाया गया। ब्लाइंड बच्चों का आंखों में ऑपरेशन में मदद, कानों से नहीं सुनने वाले बच्चों के लिए उनका जांच एवं थेरेपी में मदद और नजदीकी जिले के स्पेशल स्कूल में दाखिला करवाने में सहयोग करना, पैर हाथ से दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल जूते लगवाने इन सब कार्यों में संस्था द्वारा सरकारी अस्पताल के माध्यम से मदद किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में एक शार्ट मूवी भी दिखाई गई।

Humana People to People India - 4

टीबी और एचआईवी की दी जानकारी

सीनियर टीबी सुपरवाइजर नरेश कुमार और शिवचरण द्वारा टीबी बीमारी पर जानकारी दी गई और किसी टीवी से ग्रसित व्यक्ति को किस प्रकार सरकारी योजनाओं एवं इलाज से जोड़ा जा सकता है, इसके बारे में भी बताया गया। HIV एड्स काउंसलर रविंद्र द्वारा एचआईवी एड्स जैसे संक्रामक बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया गया कैसे इस संक्रामक बीमारी को नियंत्रण किया जा सकता है। इसके साथ ही काउंसलर रविंद्र ने ड्रग सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया !

कार्यकर्ताओं ने दिया लिखित फीडबैक

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने अपना लिखित फीडबैक भी दिया कि इस मीटिंग से उन्हें क्या नए चीजें सीखने को मिला। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक संस्था एम3एम से देवेंद्र चौहान के साथ ही हुमाना संस्था से ज्योतिष कुमार, सुधा झा, बस्ता मार्डी, गीता, शाहिना, दीपक, अनिल, प्रिया और अमीरचंद उपस्थित रहे।

अन्य खबरें