Haryana के पानीपत के सेक्टर 25 स्थित एक ऑटोमोबाइल शोरूम द्वारा रीपेंट की गई कार नई बताकर बेचने का मामला सामने आया है। तहसील कानूनगो विजेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर 2024 को उसने 21.80 लाख रुपये की नई टाटा हैरियर गाड़ी खरीदी थी, जो दरअसल दोबारा पेंट की गई थी।

कानूनगो विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसने सेक्टर 25 पार्ट वन स्थित आर्यमान ऑटोमोबाइल से 21.80 लाख रुपये की टाटा हैरियर कार खरीदी थी। कार की खरीदारी के लिए बैंक से लोन भी लिया गया था। 4 नवंबर को वह सेक्टर 25 पार्ट टू स्थित गुप्ता डिटेलिंग पर गाड़ी की लेमिनेशन करवाने गया, जहां कर्मचारियों ने गाड़ी की जांच के बाद बताया कि इसके चार हिस्सों पर दोबारा पेंट किया गया है।

कानूनगो तुरंत गाड़ी लेकर शोरूम पहुंचा और रीपेंट की जानकारी दी। शोरूम कर्मचारियों ने गाड़ी खड़ी कर ली और चेक करके बताने की बात कही। 5 नवंबर को जब विजेंद्र गाड़ी लेने पहुंचा, तो शोरूम प्रबंधन ने दावा किया कि गाड़ी पेंट नहीं हुई है। विजेंद्र ने लेमिनेशन करने वाले का सर्टिफिकेट और एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट पेश की, जिसमें गाड़ी के रीपेंट होने की पुष्टि हुई थी।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए गाड़ी को दो अलग-अलग शोरूम में चेक कराया। दोनों ही जांचों में गाड़ी के कुछ हिस्सों के रीपेंट होने की बात सामने आई। इसके बावजूद शोरूम प्रबंधन ने गलती मानने से इनकार कर दिया। आखिरकार पुलिस ने शोरूम मालिक और कर्मचारियों कमल व दुर्गेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
कानूनगो ने शोरूम में मौजूद दूसरे ग्राहकों को भी अपनी कहानी सुनाई और कहा कि गाड़ी खरीदते समय सतर्क रहें। शोरूम ने गलती छुपाने के लिए उसे 3 फ्री सर्विस, 15% छूट और एसेसरीज का प्रलोभन भी दिया, लेकिन कानूनगो ने इसे ठुकरा दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शोरूम प्रबंधन का पक्ष लिया जा रहा है।