panipat

Panipat में बेटे ने मां को मशीन से काटा, पढ़िए क्यों दिया वारदात को अंजाम?

पानीपत CRIME

Panipat जिले के बराना गांव में बेटे द्वारा अपनी मां को लकड़ी काटने वाली इंजन मशीन से काटने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। जिसके चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मौसमी घर में हमेशा लड़ाई-झगड़ा करता रहता है। 23 तारीख की रात को भी उसने झगड़ा किया और अपने बड़े भाई के घर में घुसकर उसपर लकड़ी काटने की मशीन से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मां की कमर कट गई। आरोपी के भाई ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि मौसमी घर में हमेशा जमीन के बटवारें को लेकर झगड़ा करता रहता है।

अन्य खबरें

Whatsapp Channel Join