हरियाणा के Panipat के सेक्टर 11 में निवास करने वाले एक युवक को साइबर ठगों का शिकार बनाया गया। ठगों ने उसे ऑनलाइन काम का झांसा देकर धोखा दिया। उन्होंने उसे टास्क देकर पैसे ले लिए, लेकिन कोई मुनाफा नहीं हुआ। उन्होंने उससे 17 लाख रुपए तक की ठगी की, फिर ठगों ने उससे संपर्क तोड़ दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ठग ने खुद को कंपनी का हाई रैंक ऑफिसर बताया। साइबर थाने में शिकायत करने पर, जतिन ने बताया कि वह सेक्टर 11 का निवासी हैं। उसके फोन पर 10 फरवरी को एक वॉट्सऐप मैसेज आया। उसमें लिखा था कि मीरा शर्मा नामक व्यक्ति नैक्सोप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में हाई रैंक कार्यकारी ऑफिसर के रूप में काम कर रही हैं। उसने उसे नौकरी का प्रस्ताव दिया, जिसके लिए वह पोस्ट को लाइक करने के लिए कहा गया।
150 से लेकर 8 हजार के बीच में रुपए हुए क्रेडिट
उसने अनेक मैसेज भेजकर उसे बताया कि उनकी कंपनी ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमाने का मौका देती है। जिसके लिए लिंक भेज रहे हैं, उसे क्लिक करके लाइक करना होगा। इसके बाद ठग ने उसे लिंक भेजने शुरू कर दिए और उसके हिदायतों के अनुसार उसने क्लिक करके लाइक किया। उसे 150 से लेकर 8 हजार के बीच में रुपए क्रेडिट हुए, जिससे उसका विश्वास बढ़ गया। एक और ठग ने अपने आप को रीसेप्शनिस्ट के रूप में पेश किया।
उसने उसे टेलीग्राम आइडी भेजी, जिस पर सैलरी कोड था। लिंक पर क्लिक करने पर उसके खाते में 50 से 200 रुपए के टास्क क्रेडिट आने लगे। ठगों ने उससे कुछ प्रीपेड टास्क खरीदने के लिए पैसे लगवाने शुरू किए। ठगों ने लगातार धोखा देकर उसे अलग-अलग तरीकों से कुल 17 लाख रुपए डलवा लिए। उन्होंने बार-बार वादा किया कि पैसे वापस मिलेंगे, लेकिन ना ही पैसे वापस मिले और न ही ठगों ने फिर संपर्क किया।

