Panipat में 2 जनवरी को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई। गांव दीवाना में रेलवे पुल के पास से बोलेरो गाड़ी में सवार चार बदमाशों ने सफीक अंसारी नाम के व्यक्ति को गन प्वाइंट पर किडनेप कर लिया। बदमाश उसे करनाल की तरफ ले गए और रास्ते में नकदी, मोबाइल फोन, पर्स लूटने के बाद डेबिट कार्ड से जबरन पिन पूछकर 40 हजार रुपये भी निकाल लिए।
पुलिस को दी गई शिकायत में सफीक अंसारी ने बताया कि वह झारखंड के पलामोर जिले का रहने वाला है और फिलहाल पानीपत के दीवाना गांव में किराए पर रहता है। घटना के समय वह रेलवे पुल के पास खड़ा था, तभी एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार बदमाश आए और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उसे डरा-धमकाकर करनाल के कोहंड की तरफ ले गए।
बदमाशों ने सफीक से चार हजार रुपये नकद, मोबाइल और पर्स लूट लिया। इसके बाद उसका डेबिट कार्ड छीनकर जबरन पिन पूछकर 40 हजार रुपये निकाल लिए। देर शाम करीब साढ़े सात बजे बदमाशों ने सफीक को पानीपत के नांगल खेड़ी के पास जीटी रोड पर उतार दिया और फरार हो गए। पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है।