Panipat में एक महिला को सम्मोहित कर लूट की घटना सामने आई है। सोमवार को दो बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके सोने के आभूषण उतार लिए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को दी शिकायत में सत्यावती ने बताया कि वह सनौली रोड की रहने वाली है। 30 अक्तूबर को वह उग्राखेड़ी से मुर्गी फार्म की ओर जा रही थी। तभी दो अनजान युवकों ने उसे रोका और शिव मंदिर का पता पूछते हुए बातचीत में उलझा लिया। इसके बाद उन्होंने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
जिसके बाद बदमाश मुझे बेहोशी की अवस्था में धूप सिंह नगर के पास पेट्रोल पंप पर ले गए, जहां पर उन्होंने मेरी कानों की बालियां और गले का लॉकेट उतार लिया। काफी देर बाद होश आने पर पीड़िता अपनी सहेली के घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता के ब्यान पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।