Panipat में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से दो देसी कट्टे और दो गोलियां बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अमन उर्फ भीम (पट्टीकल्याणा निवासी) और सोनू उर्फ बाग (चुलकाना निवासी) के रूप में हुई है। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र में दिल्ली पैरलल नहर के पास पुलिस ने संदिग्ध युवक को देखा, जो पास आने पर तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने यह पिस्तौल और गोलियां यूपी के सहारनपुर में गौरव नामक युवक से 7,000 रुपए में खरीदी थीं, ताकि वह दोस्तों में रौब दिखा सके।
दूसरी ओर, सीआईए टू की टीम ने चुलकाना रोड पर एक अन्य आरोपी सोनू उर्फ बाग को अवैध पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया। सोनू ने भी स्वीकार किया कि उसने यह हथियार यूपी के सहारनपुर से खरीदी थी। गहन पूछताछ में सोनू ने यह भी स्वीकार किया कि उसने 18 नवंबर को चुलकाना रोड पर साथी आरोपी के साथ मिलकर चुलकाना निवासी लालचंद (36) की चाकू से हत्या की थी। पुलिस अब दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।