हरियाणा में हर रोज चोरी की वारदात सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला Panipat से भी आया है। जहां पर रास्ते से जा रही एक महिला के गले से दो युवकों ने झपटा मारकर लोकेट और सोने की चेन निकाल की और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को दी शिकायत में भारती बजाज ने बताया कि वह मॉडल टाउन के नजदीक सीटीएम हाउस की रहले वाली है। 12 नवंबर की सुबह वह करीब 10 बजे मंदिर से वापिस लौट रही थी। तभी अचानक से दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उनमें से एक ने नीचे उतरकर पीछे से झपटा मारा और लोकेट के साथ सोने की चेन लेकर फरारा हो गए। बाइक चालक ने तो हेलमेट पहना हुआ था जबकि दूसरे युवक ने अपना मुंह कपड़े से ढ़क रखा था। यह सारी घटना वहां पर लगे कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने महिला के ब्यान पर केस दर्ज करके आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।