शास्त्री परीक्षा परिणाम में 5 छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में बनाई जगह

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट)विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा शास्त्री कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें समालखा स्थित भारतीय शिक्षा संस्थान के पांच छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, षष्ठ एवं दशम स्थान पर विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में जगह बनाई, जिसमें प्रीति देवी ने 335-400 अंक लेकर मैडल के साथ प्रथम रही। कुमारी अमीषा ने 316-400 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही।

शौकीन नरायणा ने 304-400 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुमारी ज्योति ने 300-400 अंक लेकर वरिष्ठता सूची में छठा स्थान प्राप्त किया। नीतेश ने 292-400 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार वरिष्ठता सूची के टॉप टेन में पांच स्थान संस्थान के छात्रों ने प्राप्त किए।
प्राचार्य सुरेश कुमार शास्त्री ने बच्चों का मुंह मीठा कराया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया। लाभ सिंह कादियान ने ल़डकियों को पुष्प गुच्छे व लड़कों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधान रवि प्रकाश ने बच्चों को आर्शिवाद देते हुए कहा कि संस्कृत भाषा संसार की प्राचीनतम, सरस और रसीली है। इस भाषा का संसार के वैज्ञानिकों दार्शनिकों और साहित्यकारों ने अध्ययन कर बहुत लाभ उठाया है। हमें अपने इस भारतीय शिक्षा संस्थान पर गर्व है, जो लगातार 35 वर्षों से संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार का भरसक प्रयास कर रहा है।

अंत में प्राचार्य सुरेश कुमार शास्त्री ने उपस्थित संस्थान के अधिकारियों एवं सदस्यों व संस्कृत प्रेमी सामाजिकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधान रवि प्रकाश, उप प्रधान मा. रामविलास गर्ग, संरक्षक मा. दलीप सिंह आर्य, इन्द्रलाल कुमार, उपमंत्री सुभाष देशवाल, सदस्य डा. गुरुदत्त अनेजा, मा. रामस्वरूप, मा. रामनारायण, सुभाष रूहल, आनन्द आर्य जौरासी, बिजेंद्र शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join