सदन की बैठक में पार्षदों ने मचाया प्रॉपर्टी आईडी को लेकर बवाल

पानीपत

ताउ देवीलाल कॉम्पलैक्स स्थित नगर-निगम परिसर में सोमवार को सदन की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न विषयों पर पार्षदों ने जमकर बवाल मचाया।

सदन की बैठक में सबसे अहम विषय प्रॉपर्टी आईडी का रहा। जिसको लेकर पार्षदों ने नगर-निगम अधिकारियों के सामने विधायक एवं मेयर को बताया कि नगर-निगम में जनता द्वारा लगाई जाने वाली प्रॉपर्टी आईडी की फाईलों को समय पर नहीं किया जा रहा है। जनता ने तुरंत प्रभाव से फाईलों को करवाने के लिए तत्काल की फीस भी जमा करवानी शुरू कर दी है, लेकिन निगम के कर्मचारियों द्वारा अपनी मनमर्जी के अनुसार कार्य किया जाता है। जिस पर निगम अधिकारियों ने भी अपनी चुप्पी साधी हुई है। लोगों द्वारा हमें आकर शिकायत की जाती है, परंतु हम उनकी समस्या सुनने के अलावा कुछ नहीं कर सकते, जब कर्मचारियों को अपनी मनमर्जी से ही कार्य करना है।

333 7

तत्काल योजना अधिकारियों ने की भी शुरू

Whatsapp Channel Join

पार्षदों ने विधायक व मेयर को बताया कि नगर-निगम अधिकारियों द्वारा तत्काल योजना को करीब डेढ माह पहले ही शुरू किया गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर जनता ने तत्काल फाईल करवाने के लिए अपनी प्रति फाईल 5 हजार रूपये जमा करवाना भी शुरू कर दिया, परंतु फाईलों का समाधान उसके बाद भी नहीं हो पाया।

प्रॉपर्टी टैक्सों को घटाया जा रहा

पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्सों को कम किया जा रहा है। जिसकी ऐवज में जनता से पैसे लिए जाते होंगे। कर्मचारियों द्वारा ऐसा करके सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, क्योंकि यदि जनता का ठीक बकाया टैक्स निगम में जमा होता है, तो उसे शहर के विकास कार्यो के इस्तेमाल में लाया जाता है।

ये रहे मौजूद

शहरी विधायक प्रमोद विज, नगर-निगम मेयर अवनीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट़ट, नगर-निगम आयुक्त राहुल नरवाल, डीएमसी, एक्सईएन प्रदीप कल्याण, एक्सईएन राहुल पूनिया, एक्सईएन राजेश कौशिक, जेई अजय छौक्कर, जेई रिंकू शर्मा, जयकिशन आदि सहित अनेक मौजूद रहे।