Indiscriminate firing on a car

Panipat में कार पर अंधाधुंध Firing, पारिवारिक विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम, अधेड़ व्यक्ति घायल

पानीपत

Panipat जिले के एक गांव में रविवार रात को एक कार पर अंधाधुंध फायरिंग(Firing) का मामला सामने आया है। घटना में एक युवक ने अपने पारिवारिक विवाद(family dispute) के चलते वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति घायल(middle-aged man injured) हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि वारदात पानीपत जिले के गांव नंगला पार में हुई। घटना के समय 50 वर्षीय आजाद नामक व्यक्ति अपनी कार में बैठा था। उसी समय आजाद का भतीजा, राजन, वहां आया और बिना किसी चेतावनी के कार पर गोलियों की बौछार कर दी। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी राजन पहले ही वहां से फरार हो चुका था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजन ने 10 से अधिक गोलियां चलाईं। पुलिस को घटनास्थल से कई खाली कारतूस मिले हैं।

Indiscriminate firing on a car - 2

गोलियां चलाने का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घायल आजाद को तुरंत ही उसके परिजन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को भी इस घटना की सूचना अस्पताल से मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि घटना पारिवारिक कारणों से हुई है। घायल आजाद के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल, पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए हैं और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

Whatsapp Channel Join

Indiscriminate firing on a car - 3

अन्य खबरें