समालखा, (अशोक शर्मा) : चौधरी देवीलाल की जयंती पर कैथल में होने वाली इनेलो की सम्मान दिवस रैली को लेकर सोमवार को इनेलो के वरिष्ठ नेता राजेश झटीपुर सैकड़ो वाहनो के काफिले को लेकर कैथल के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उनके साथ सिकंदर रावल, सुरेश सहरावत, गुलशन पहलवान, अनवर चौहान, यमन, रशीद, सोनू नंबरदार, प्रवीण , विकास, दीपक, रविंद्र आदि साथ रहे।
राजेश झटीपुर ने रैली में पंहुचकर फोन पर बताया कि कैथल रैली में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनते ही जिन लोगों की पेंशन कटी है, उनको पेंशन ब्याज सहित दी जाएगी। सरकार बनने पर एक साल के अंदर ही एसवाईएल नहर का निर्माण करवाया जाएगा। जो किसान आंदोलन में शहीद हुए उनके नाम पर स्मारक बनवाया जाएगा। बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। सरकार बनने पर लाखों युवाओं को नौकरी दी जाएगी, चाहे मुझे फांसी हो जाए। राजेश झटीपुर ने बताया चौधरी देवी लाल की जयंती के अवसर पर जो सम्मान रैली कैथल में हुई है। वह आज तक के इतिहास में रिकॉर्ड रैली है, ऐसी रैली कभी नहीं देखी गई।