Innerwheel Club Panipat Midtown

Innerwheel Club पानीपत मिडटाउन ने डॉक्टरों को सम्मानित कर मनाया Doctors Day, CA-Day पर काटा केक

पानीपत

Innerwheel Club पानीपत मिडटाउन के क्लब की नव निर्वाचित टीम ने नए सत्र 2024-25 की यात्रा देवी मंदिर में माता रानी के आशीर्वाद से शुरू की। डॉक्टर डे(Doctors Day) एवं सीए डे(CA Day) के उपलक्ष में सर्वप्रथम अग्रसेन अस्पताल, देवी मंदिर के पास जाकर हस्पताल के डॉक्टर्स को उनके द्वारा दिए जा रहे सराहनीय योगदान हेतु ट्रॉफी, मोमेंटो एवं प्लांटर इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। दिन का जश्न मनाने के लिए केक भी काटा गया।

इस अवसर पर हस्पताल के डॉक्टर्स अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे और क्लब की इस पहल का स्वागत किया।
तत्पश्चात इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की टीम द्वारा पानीपत जिले के तीन जाने माने सीए सागर भाटिया, अरुण चोपड़ा एंव शशि चड्ढा को भी सीए डे के अवसर पर ट्रॉफी, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रमों का समापन इनरव्हील क्लब पानीपत मिड टाउन द्वारा विराट नगर के पार्क में ग्रीन मैराथन के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्ष, वायु, जल, और मिट्टी है, प्रकृति के चार सबसे बड़े उपहार और यह सभी मिलकर तैयार करते हैं।

मानव जीवन का मूलाधार प्रकृति की यही पुकार, पेड़ लगाओ अपार. वृक्षों को लगाओं, पर्यावरण को बढ़ाओ. कसम यह खानी है और इसलिए हम हर साल हम अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निर्णय लेते हैं। इस अभियान में क्लब की तरफ से 20 भी ज़्यादा पेड़-पौधे लगाए गए। क्लब के सद्स्यों द्वारा विराट नगर एसोसिएशन की इस मद्दद हेतु का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया गया।

Whatsapp Channel Join

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नव निर्वाचित प्रधान डॉ अनु कालड़ा, सचिव डॉ स्वाति गोयल, सम्पादिका रितिका गर्ग, उप प्रधान सीमा बब्बर, डॉ दीप्ति जैन, कार्यकारिणी सदस्या मंजरी चड्डा, मंजरी गोयल, ज्योति रहेजा, मुक्ता नागपाल, मंजू मुल्तानी, प्रियंका गर्ग, अंबिका, गीतांजलि, पूर्व प्रधान नीतू छाबड़ा, दिव्य दत्ता आदि के साथ मृदुल जावा और टिआरा मुख्य रूप से उपस्थित रही। इसके अलावा विराट नगर एसोसिएशन से प्रधान राज कुमार, उप प्रधान गुरप्रीत सिंह और उनकी पूरी टीम ग्रीन मैराथन में उपस्थित रही।

अन्य खबरें