पानीपत, (आशु ठाकुर) : इस्कॉन पानीपत(ISKCON Panipat) द्वारा एक भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसको लेकर सभी शहरवासियों को निमंत्रण(Invitation) देते हुए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान भक्तों द्वारा गौर निताई की दिव्य मूर्तियों को एक छोटे रथ पर विराजमान किया था। भक्तों ने हरे कृष्ण महामंत्र पर नृत्य किया और सड़कों पर लोगों द्वारा आरती की गई।
बता दें कि सड़क पर चलते हुए लोगों को महाप्रसाद के पैकेट और प्रभुपाद की पुस्तकें वितरित की गईं एव उपस्थित लोगों ने भगवान के चरणों में पुष्प भी अर्पित किए। इसके अलावा लोगों को 19 मई से 25 मई तक कुरुक्षेत्र से आए कथाव्यास साक्षी गोपाल प्रभु द्वारा कटारिया लैंड, सेक्टर 12, हुडा में शाम 7 से 10 बजे तक आयोजित होने वाले भागवत कथा के लिए भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि कथा के बाद प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
साथ ही लोगों को श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा के बारे में भी जानकारी दी गई, जो सेक्टर 11 से शुरू होकर एंजेल प्राइम मॉल, बत्रा नर्सिंग होम, साईं बाबा चौक, एनएचबीसी, नवा कोट गुरुद्वारा, मदर टेरेसा और शिव मंदिर से होते हुए कम्युनिटी सेंटर तक पहुंचेगी। इस दौरान भगवान को आकाश मार्ग के विभिन्न जगहों पर 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। यात्रा मार्ग पर विभिन्न प्रसाद स्टॉल भी लगाए जाएंगे। लोगों को हार्दिक रूप से कथा और इस भव्य यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।