Panipat : इस्काॅन कुरूक्षेत्र एव इस्काॅन प्रचार समिति(ISKCON Prachar Samiti) पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक नगरी पानीपत में श्रीमद् भागवत कथा(Shrimad Bhagwat Katha) एंव भगवान श्री कृष्ण-बलराम रथ यात्रा(Shri Krishna-Balraj Rath Yatra) महोत्सव आयोजित गया।
दोपहर के सत्र में एक सत्संग एवं संकीर्तन का आयोजन राजेश गोयल के निवास स्थान पर हरी नाम का संकीर्तन किया गया। सायं लगभग 5 बजे भगवान श्री कृष्ण-बलराम रथ यात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण व बलराम के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद को सुंदर व भव्य रूप से सुज्जित रथ पर विराजित किया गया। कार्यक्रम में संजय भाटिया एवं राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, वरिष्ठ अतिथि विधायक प्रमोद विज, पूर्व मेयर अवनीत कौर एवं पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, चेयरमैन राम निवास गुप्ता, सरपरस्त अविनाश पालीवाल, रथ यात्रा डायरेक्टर सियाराम गुप्ता, प्रमुख उद्योगपति व पार्षद विजय जैन, रोहिता रेवड़ी, सुरेंद्र रेवड़ी, वरिष्ठ जजपा नेता सुरेश मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, विशाल गोयल, आशीष अग्रवाल व सतीश बुधिराजा, जगदीश जैन, सतीश गोयल, इस्काॅन प्रचार समितिं पानीपत प्रधान सुन्दर लाल चुघ, सहध्यक्ष अशोक गोयल, आशु गुप्ता, देवेंद्र महाजन, इंद्रजीत कथूरिया, पंकज मेंहदीरत्ता, अरविंद सिंघल, ठाकुर चोपड़ा, गोपाल चोपड़ा, बोबी गुप्ता, संजय मंगला, सन्नी अग्रवाल, राज कुमार माटा व जय कुमार गोयल इत्यादि ने भगवान श्री कृष्ण व बलराम के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद की आरती की।
सभी मुख्य अतिथियों ने नारियल तोड कर रथ यात्रा की शुरूआत की। इसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने भगवान के सामने शहर के राजा की भूमिका को निभाते हुए रथ के आगे झाडू लगाकर भगवान की प्रसन्नता के लिए रथ के रास्ते को साफ किया, क्योंकि जगन्नाथ पुरी में राजा भगवान के रथ के सामने स्वयं झाडू लगाता है। मुकेश नायक, विपिन अग्रवाल, पंकज आहूजा, राम नारायण गुप्ता, कृष्ण कृष्ण एकता क्लब, कृष्ण डेयरी, फ्लाइंग क्लब आदि द्वारा रथ यात्रा के दौरान अनेक स्टाॅल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। विशेष आर्कषण का केंद्र आकाशमार्ग द्वारा छप्पन भोग की सेवा जो कि नीरज गोयल, प्रतीक गर्ग व पंकज मेंहदीरत्ता द्वारा की गई।
रथ खींचने से होंगे पाप नष्ट
इस्काॅन कुरूक्षेत्र अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास ने बताया कि ब्राह्राण्ड पुराण में कहा गया है, जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण व बलराम के रथ के रस्सों को अपने हाथों से खींचता है तथा रथ पर सुशोभित भगवान श्री कृष्ण व बलराम के दर्शन करता है तथा भगवान के स्वागतार्थ उठ खडा होता है, उसके जन्म जन्मांतर के सारे पाप नष्ट हो जाते है तथा इस जीवन की समाप्ति पर उसे भगवदधाम की प्राप्ति होती है। शहरवासी व भक्तजन सभी ब्रिज वासी गोप व गोपियां बनकर भगवान श्री कृष्ण व बलराम के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद को रथ में बैठाकर रथ को रस्सों से बांधकर खींचते हुए भावजगत के कुरूक्षेत्र से भावजगत के वृन्दावन तक ले गए।
इन जगहों से गुजरी रथ यात्रा
रथ यात्रा देवेंद्रा बैकरी के सामने गली से प्रारम्भ होकर डॉक्टर जीसी गुप्ता हॉस्पिटल, एंजल प्राइम माॅल, आहुजा स्वीटस, बत्तरा नर्सिग होम, साई बाबा चैंक, न्यू हाउसिंग बोड कालोनी, नवांकोट गुद्धारा, मदर टेरेसा, शिव मंदिर होती हुई, कम्युनिटी सैन्टर पर विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुई। कृष्ण भक्तों की टोली भक्ति में झुमती व नृत्य करती हुई स्थानीय लोगों को भगवान श्री कृष्ण व बलराम रथ यात्रा प श्रीमद् भागवत का महत्व बताते हुए तथा श्रीकृष्ण भक्ती के लिए प्रेरित करती हुई जा रही थी। मोहन गौरचंद उपाध्यक्ष इस्कॉन कुरुक्षेत्र व उनकी टीम ने हरे कृष्णा महामंत्र का गुनगान करते हुए ‘‘राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराउ गली-गली, लूट लो जिसका जी चाहे मैं शौर मचाउ गली-गली, जिस पर इस्कॉन के हजारों युवा भक्तों ने भगवान के सामने नृत्य करते हुए माहोल भक्तिमय बना दिया व शिवि गुप्ता, दिव्या, किरण बाला, नीलम गोयल, नीतू जुनेजा इत्यादि महिलाओं ने भी नृत्य करके माहौल को कृष्णमय बना दिया।
ये रहे मौजूद
स्थानीय लोगों के द्वारा जगह-जगह पर भगवान श्री कृष्ण व बलराम के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद जी की आरती की गई व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया और सारा पानीपत ऐसे हो गया था मानो वृंदावन बन गया हो इस रथ यात्रा में देश के विभिन्न प्रदेशो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मुंबई, वृंदावन, दिल्ली इत्यादी से भक्तजन इस रथ यात्रा में शामिल हुए रथ यात्रा में काफी झाकियाॅ निकाली गई। इस मौके पर जगदीश जैन, सतीश गोयल, सन्नी अग्रवाल, बोबी गुप्ता, हैप्पी लक गुप्ता, ठाकुर चोपड़ा, गोपाल चोपड़ा, देवेंद्र महाजन, इंद्रजीत कथूरिया, राज कुमार माटा, संजय मंगला, कमल गोयल, मोहन बंसल, पवन गर्ग, सतीश वोहरा, लक्ष्य वोहरा, संचित गुप्ता, अनमोल गुप्ता, ओम कृष्ण दास, नीरज गोयल, पंकज मेंहदीरत्ता, व जय कुमार गोयल इत्यादि उपस्थित थे। सतीश शर्मा ने रथ पर ही भगवान श्री कृष्ण व बलराम के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद प्रसाद का भोग लगाया, तत्पश्चात लीलाधर एवं उसकी टीम ने भंडारे के प्रसाद का वितरण किया।