श्री राम जी की कृपा से जय भारत ड्रामाटिक क्लब अशोक नगर तहसील कैम्प पानीपत में श्री रामलीला मंचन करने के लिए सर्व सहमति से चुनाव संपन्न हुआ।
जिसमें सभी कलाकार एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। रविवार की मीटिंग में मौजूदा कार्यकारिणी को ही आगामी वर्ष के लिए कार्यभार सौंप दिया गया। जिसमें सरपरस्त कॉमरेड पुष्पेंद्र शर्मा, रामनिवास, यश मिगलानी, सुभाष धवन, अमरजीत गाबा, प्रधान पद सुखविंद्र सिंह हैप्पी, उपप्रधान राजेश धीमान, हीरा मल्होत्रा, सोनू शर्मा, कैशियर राजकुमार वोहरा, सह कैशियर हरीश नागपाल, नरेश, सचिव जे.पी. धीमान, सह सचिव हर्ष चुघ, पंडाल प्रबंधक बिट्टू नागपाल, राजू शर्मा,
निदेशक प्रवीण कपूर, सह निदेशक आकाश विज, मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा, सह मीडिया प्रभारी देव चावला को बनाया गया।