Joke turns fatal in Panipat: Factory worker dies after filling air in his private part

Panipat में मजाक बना जानलेवा: प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से फैक्ट्री वर्कर की मौत

पानीपत

हरियाणा के Panipat में एक फैक्ट्री में काम कर रहे 18 वर्षीय युवक की कथित तौर पर उसके ही सहकर्मी द्वारा की गई ‘मजाक’ के चलते दर्दनाक मौत हो गई। युवक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से जबरन हवा भर दी गई, जिससे उसका पेट फूल गया और नसें फट गईं। युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह चौंकाने वाली घटना पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेक्टर-29 थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में 26 अप्रैल की शाम को हुई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी कन्हैया (18) के रूप में हुई है, जो हाल ही में अपने भाई के साथ पानीपत काम करने आया था।

मजाक में बदल गई जानलेवा हरकत

कन्हैया के साथ काम करने वाला उसका साथी सिद्धू, जो खुद भी कानपुर का रहने वाला है, ने फैक्ट्री में काम के दौरान मजाक करते हुए प्रेशर मशीन से उसके प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी। इस हरकत के बाद कन्हैया की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

Whatsapp Channel Join

फैक्ट्री मालिक और इंचार्ज थे मौके पर मौजूद

सबसे हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री मालिक अनिल और सेफ्टी इंचार्ज अधिवेश मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आरोपी को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। इसी वजह से पुलिस ने उन्हें भी मामले में सह-आरोपी बनाया है।

पुलिस कार्रवाई और फरार मुख्य आरोपी

पुलिस ने मृतक के भाई हिमांशु की शिकायत पर मुख्य आरोपी सिद्धू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, फैक्ट्री मालिक अनिल और सेफ्टी इंचार्ज अधिवेश को हिरासत में ले लिया गया है। मुख्य आरोपी सिद्धू फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस का बयान

सेक्टर-29 थाना प्रभारी के अनुसार, “यह कोई सामान्य मजाक नहीं था, बल्कि लापरवाही और क्रूरता की हद है। ऐसे मामलों में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

read more news