Kabra Yarns took a new initiative

Panipat में Kabra Yarns ने उठाया गौ-सेवा के लिए नई पहल एवं प्रेरणादायक कदम

पानीपत

Panipat : काबरा यार्नस(Kabra Yarns) सेक्टर–29 परिसर में गौशाला हरियाणा महासंघ के सरंक्षक हरिओम तायल व हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य कुलबीर खर्ब ने काबरा यार्नस के कर्मचारियों के साथ गौसेवा हेतु मीटिंग की। सभी काबरा यार्न के कर्मचारियों ने अपनी इच्छा से गौसेवा के लिए एक रुपया प्रति दिन देने का संकल्प लिया और उसके लिए फॉर्म भी भर कर दिए।

जिसमें प्रति माह बैंक से ऑटोमैटिक अकाउंट से पेमेंट डिडक्ट(कट) हो जाएगा व गौसेवा के अकाउंट में चला जाएगा।
काबरा यार्नस के डायरेक्टर सुरेश काबरा ने बताया कि यह राशि जरूरतमंद गौशाला की नस्ल सुधार हेतु, बीमार गायों की सेवा हेतु एवं पानीपत जिले की 32 गौशाला में से किसी भी गौशाला में जरूरत के अनुसार राशि खर्च की जाएगी एवं कहा कि नई पीढ़ी व कर्मचारियों को सनातन एवं गौसेवा के अनेक लाभ गिनाते हुए सभी कर्मचारियों को प्रेरणा दी।

Kabra Yarns took a new initiative - 2

उन्होंने पानीपत के सभी उधोगपति एवं समाजसेवी लोगों से इस तरह की सेवा में बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की एवं कहा कि प्रत्येक कम्पनी एक रुपया प्रतिदिन दान गौशाला हेतु देने के लिए अपने अपने कर्मचारियों को प्रेरणा देकर इस नेक कार्य में सहयोग कर सकते है। जिससे बेसहारा गौवंश की सेवा में यह योजना काफी लाभदायक साबित हो सकती है।

Whatsapp Channel Join

Kabra Yarns took a new initiative - 3

अन्य खबरें