4 साल बाद राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन, ‘छोरा मैं हरियाणे का’ गाने पर लोगों संग थिरके करनाल सांसद

पानीपत

हरियाणा के पानीपत में चार साल बाद फिर से राहगीरी कार्यक्रम शुरू हुआ। राहगीरी कार्यक्रम में ‘छोरा मैं हरियाणे का’ गाने पर करनाल के सांसद संजय भाटिया लोगों संग थिरके। साथ ही प्रशासनिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी और शहरवासी सुबह करीब दो घंटे राहगीरी में जमकर झूमे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वहीं लोगों ने खेलों और व्यायाम में भी हिस्सा लिया।

पुरानी परंपराओं से जुड़ते हैं लोग- संजय भाटिया

करनाल के सांसद संजय भाटिया ने आज राहगिरी में हिस्सा लेते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए लोग पुरानी परंपराओं से जुड़े रहते हैं। राहगीरी कार्यक्रम लोगों के मनोरंजन के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम में खेल, गीत, रंगोली, तरह-तरह की दौड़ ऐसी अनेक प्रतियोगिता होती है जिससे हर वर्ग के लोग जुड़े रहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम से कारीगरों को रोज़गार मिलता है।

Whatsapp Channel Join

बड़े चेहरों ने राहगीरी का उठाया लुत्फ

एसपी अजीत सिंह शेखावत, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया, एडीसी वीना हुड्‌डा समेत सभी बड़े चेहरों ने राहगीरी का खूब लुफ्त उठाया। इन सभी ने डांस करते हुए राहगीरी में आए लोगों की झिझक तोड़ी, जो नाचना चाहते थे, लेकिन शर्म की वजह दूर खड़े थे। जैसे ही इन्होंने अपनी मस्ती में नाचना शुरू किया, वहां खड़े शहरवासी भी राहगीरी की मस्ती में खो गए।

अलग-अलग स्टालों पर पहुंचकर लोगों से रूबरू हुए उपायुक्त

उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह करीब 6:00 बजे सेक्टर 25 स्थित राहगीरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उपायुक्त अलग-अलग स्टालों पर पहुंचकर लोगों से रूबरू हुए और रहगीरी के बारे में फीडबैक लिया। शहरवासियों ने राहगीरी शुरू करने के प्रयास की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति अपने दैनिक कार्यों तक सीमित रह गया है। वह इस भागदौड़ की जिंदगी से बाहर नहीं निकल पा रहा है। अब राहगीरी शुरू होने के बाद सप्ताह में एक दिन उनको खुद के लिए मिल पाएगा। राहगीरी के कार्यक्रम में अपनी सेहत के साथ मन को भी खुश रख सकेंगे।

कबड्डी का हुआ रोचक मैच, एसडीएम ने सांसद को दिया चकमा

राहगीरी के दौरान अनेक तरह के रंगारंग कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें कबड्‌डी का खेल भी खेला गया। इस खेल में सांसद बनाम अधिकारी का मैच हुआ। मैच के दौरान सांसद संजय भाटिया काफी देर से सभी प्रतिद्वंदियों को चकमा दिए हुए थे, लेकिन इसी बीच एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने मौका लगते ही फिसल कर सांसद की टांग पकड़ ली और अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद टीम के बाकी सभी अधिकारियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और वहीं पर अपनी ओर खींचते हुए मैच जीत लिया।

कोरोना महामारी के चलते बंद हो गई थी राहगीरी

2019 में तत्कालीन उपायुक्त सुमेधा कटारिया के तबादले के बाद राहगीरी बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना महामारी शुरू हो गई थी। महामारी की वजह से राहगीरी कार्यक्रम बंद था। टीम राहगीरी के प्रमुख सदस्य राकेश तायल और इरफान अली और अन्य ने पिछले दिनों उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया के साथ बैठक की थी।

इसमें राहगीरी शुरू करने की मांग रखी थी। उपायुक्त ने एडीसी वीना हुड्डा की ड्यूटी लगाकर राहगीरी पर फैसला लिया था। प्रशासनिक अधिकारियों की स्वीकृति के बाद 30 जुलाई को राहगीरी करने का फैसला लिया गया था।