Panipat

Panipat में युवक का अपहरण कर लूट, बदमाश कैश और मोबाइल लेकर फरार

पानीपत

Panipat में जीटी रोड पर एक गाड़ी चालक का अपहरण कर उससे लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक के हाथ-पैर और आंखें बांधकर उसे खेतों में फेंक दिया और उसका मोबाइल, नकदी और कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह खुद को छुड़ाकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को दी शिकायत में रामतेज यादव ने बताया कि 5 नवंबर की रात करीब 11 बजे वह अपनी गाड़ी में सामान लोड करके गाजियाबाद के लिए निकला था। रास्ते में पुलिस लाइन कट के पास एक कार ने उसकी गाड़ी का रास्ता रोका, जिसमें 5-6 युवक सवार थे। उन्होंने मुझ पर एक्सीडेंट का आरोप लगाते हुए जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और मेरा मोबाइल, 10 हजार रुपए नकद लूट लिए।

आरोपियों ने रामतेज की आंखें बांधकर उसे कार में बैठा लिया और इधर-उधर घुमाने के बाद उसे एक खेत में पेड़ से बांधकर फरार हो गए। किसी तरह खुद को आजाद कर युवक जीटी रोड पर पहुंचा और एक चाय वाले की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रामतेज के ब्यान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें..