Kurukshetra-Kaithal College won the title of Pite Quest

Kurukshetra-Kaithal कॉलेज ने जीता पाइट क्‍वेस्‍ट का खिताब, EX Vc Dr. Rajendra Kumar Anayat ने किया प्रेरित, नई शिक्षा नीति से कराया अवगत

पानीपत

समालखा, (अशोक शर्मा) : कॉलेज स्‍तरीय नेशनल पाइट क्‍वेस्‍ट का खिताब इस वर्ष कुरुक्षेत्र और कैथल(Kurukshetra-Kaithal) ने जीता है। कल्‍पना टीम से क्‍वेस्‍ट में भाग लेते हुए भगवान परशुराम कॉलेज कुरुक्षेत्र के अंशुल पांचाल और आरकेएसडी कॉलेज कैथल के राघव ने एक-एक लैपटॉप और 1 लाख 83 हजार की स्‍कॉलरशिप जीती।

यहां पाइट कॉलेज में आयोजित क्‍वेस्‍ट में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं हरियाणा सरकार में ओएसडी प्रो. डॉ. राजेंद्र कुमार अनायत(EX Vc Dr. Rajendra Kumar Anayat) मुख्‍य अतिथ‍ि रहे। डॉ. अनायत ने कहा कि शिक्षा के मामले में भारत इस समय में सही रास्‍ते पर है। हम इस समय स्किल इंडिया की बात कर रहे हैं, ताकि आत्‍मनिर्भर बन सकें। नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं का समग्र विकास होगा। प्रत्‍येक विद्यार्थी की प्रतिभा को सामने लाना और निखारना उद्देश्‍य है। पाइट क्‍वेस्‍ट पर उन्‍होंने कहा कि क्‍वेस्‍ट असल में अपनी खोज भी है। क्‍वेसच्‍शन पूछना आसान है, लेकिन क्‍वेस्‍ट यानी अपनी खोज मुश्किल है। जो खुद की खोज कर लेता है, आइ यानी अहम से दूर हो जाता है, वो सफल हो जाता है।

Kurukshetra-Kaithal College won the title of Pite Quest - 2

वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि पाइट क्‍वेस्‍ट के माध्‍यम से प्रतिभाशाली बच्‍चों को आगे आने का अवसर मिलता है। स्‍कॉलरशिप के माध्‍यम से उच्‍च शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा, कन्‍वीनर डॉ. दिनेश वर्मा मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

ये रहे परिणाम

अंशुल और राघव प्रथम रहे। आर्यभट्ट टीम से आर्य कॉलेज पानीपत के चमन और पाइट की वर्षा ने दूसरा इनाम जीता। दोनों को एक-एक टैब और 91 हजार 500 की स्‍कॉरशिप। न्‍यूटन टीम से पाइट की चाहत और राजकीय महिला कॉलेज करनाल की तानिया तृतीय रहीं। दोनों को एक-एक टैब और 18 हजार 300 स्‍कॉलरशिप। कलाम टीम से आर्य कॉलेज पानीपत की पूजा एवं वैश्‍य महिला कॉलेज की योगिता चौथे स्‍थान पर रहीं।

Kurukshetra-Kaithal College won the title of Pite Quest - 3

दोनों को एक-एक प्रिंटर कम स्‍कैनर और 18 हजार 300 की स्‍कॉलरशिप। आइंस्‍टीन टीम से डीएवी महिला कॉलेज करनाल की वंशिका एवं राजकीय कॉलेज सफीदों की कोमल पांचवें स्‍थान पर रहीं। दोनों को एक-एक प्रिंटर एवं 18 हजार 300 की स्‍कॉलरशिप। रमन टीम से आइसी कॉलेज रोहतक की साफि‍या एवं वैश्‍य महिला कॉलेज रोहतक दीपांशी छठे स्‍थान पर रहीं। दोनों को एक-एक एलेक्‍सा एवं 18 हजार 300 की स्‍कॉलरशिप दी गई। आरकेएसडी कॉलेज कैथल को बेस्‍ट कॉलेज का अवॉर्ड दिया गया।