Lakhdata Seva Samiti honored 60 children

Lakhdata Seva Samiti ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के 60 बच्चों को Trophy-Medal देकर किया सम्मानित

पानीपत

पानीपत मॉडल टाउन स्थित स्थानीय गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को पारितोषित वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल स्टाफ के द्वारा गत वर्ष नौवीं से 12वीं तक क्लास में पढ़ने वाले जिन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जिन्होंने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे, उन सभी बच्चों को ट्रॉफी(Trophy) और मैडल सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से लखदातार सेवा समिति(Lakhdata Seva Samiti) के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सर्वप्रथम स्कूल प्रिंसिपल कुसुम बंसल ने लखदातार सेवा समिति के सभी सदस्यों को पुष्प कुछ देकर स्वागत व सम्मानित किया, तत्पश्चात लखदातार सेवा समिति अध्यक्ष आशु दुआ(Chairman Ashu Dua) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लखदातार सेवा समिति जो पिछले दो वर्षों से श्री श्याम बाबा के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। एक नई मुहिम के साथ पानीपत में कार्य कर रही है। जिसके तहत जो बच्चे अच्छे मार्क्स लाते हैं, उन बच्चों को उनके स्कूलों में जाकर ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित करते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी ओर शुभकामनाएं प्रेषित की।

Lakhdata Seva Samiti honored 60 children - 2

उन्होंने स्कूल स्टाफ का भी धन्यवाद किया कि आज समिति को स्कूल द्वारा यह सौभाग्य दिया गया कि वह बच्चों को सम्मानित कर सके। इस दौरान मोटीवेटर मेहुल जैन एडवोकेट(Advocate Mehul Jain) ने भी बच्चों को भविष्य के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमको विनम्र रहना चाहिए, हमें छोटे बनकर ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। परंतु साथ ही साथ अपनी सोच को बड़ा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम अपनी सोच बड़ी रखेंगे, तो हम उस मुकाम तक जरुर पहुंचेंगे। इस विशेष अवसर पर राजीव चोपड़ा, नवीन मुंजाल, मेहुल जैन एडवोकेट लखदातार सेवा समिति के अध्यक्ष आशु दुआ,रश्मि दुआ , पंकज दुआ, सुनंदा शर्मा, ललित कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे

Whatsapp Channel Join

विनम्र रहकर सोच को रखें बड़ा : मेहुल जैन

उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी कमी जो बच्चों में लगती है, वह अपनी काबिलियत के अनुसार नहीं सोचते, वह सोचते हैं कि ऐसा मैं नहीं कर पाऊंगी या पाऊंगा, इसलिए वह आगे बढ़ नहीं पाते। परंतु अगर कोई भी बच्चा मन किसी काम करने की ठान ले एंव कुछ भी बनने का प्रण ले, वह जरूर उसको प्राप्त कर लेता है। विनम्र रहते हुए अपनी सोच को हमेशा बड़ा रखें।

Lakhdata Seva Samiti honored 60 children - 3

बच्चों को दिलाया प्रण

उन्होंने सब बच्चों को एक प्रण भी दिलाया कि आज से सभी बच्चे रात्रि 9 बजे के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
जिससे उनको पढ़ने में आसानी होगी और अच्छी नींद ले पाएंगे, अगले दिन स्कूल की पढाई में भी उनका मन लगेगा। तत्पश्चात स्कूल स्टाफ और समिति द्वारा करीब 60 बच्चों को ट्रॉफी(Trophy) और मेडल(Medal) के साथ उनके द्वारा अच्छे मार्क्स लाने पर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन की मुख्य सूत्रधार अध्यापिका अमिता द्वारा किया गया।

अन्य खबरें