हरियाणा के Panipat शहर में एक वकील के मुंशी को उसी के गांव के कुछ युवकों ने बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा। डेढ़ साल पहले स्कूल में हुए झगड़े के चलते इस हमले की वजह बनी। भीड़ देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पानीपत सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अंकुश ने बताया कि वह गांव आसन कलां का रहने वाला है और कोर्ट में एडवोकेट सोनू छोक्कर के पास मुंशी का काम करता है। 13 मई को अपनी ड्यूटी खत्म कर जब वह घर जा रहा था, तब आर्य कॉलेज के पास गांव के ही लड़के साहिल ने अपने साथियों के साथ उसे घेर लिया।
पुरानी रंजिश में हमला
डेढ़ साल पहले स्कूल में हुई गाली-गलौज की रंजिश के चलते साहिल और उसके साथियों ने अंकुश को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने लात-घूंसे मारने के बाद तेजधार हथियार से भी हमला किया। अंकुश ने शोर मचाकर बचाव की कोशिश की, जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अंकुश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की तलाश जारी है।