Lions Club Panipat Greater honoured 545 children

Lions Club पानीपत ग्रेटर ने 545 बच्चों को किया सम्मानित, 400 लड़कियों ने किया टॉप

पानीपत

लायंस क्लब(Lions Club) पानीपत ग्रेटर द्वारा पानीपत जिले के 545 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीके जी के संचालक का गौरव जैन ने कहा की पानीपत जिले की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। 545 में से 400 लड़कियों ने जिला टॉप किया है, आज इन्हीं बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

गौरव जैन ने कहा कि जमाना इस तरह से करवट लेगा, कभी सोचा भी नहीं था। पहले लड़कियों को नहीं पढ़ाया जाता था। नारा लगता था, बेटी पढ़ाओ आज बेटियां इतनी आगे निकल गई है, पानीपत जिले का आंकड़ा यह बखूबी बता रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है। जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चों को केवल सम्मानित किया गया। सम्मान की इस प्रक्रिया से सभी का मनोबल बढ़ा है। यह वह विद्यार्थी हैं, जो आगे जाकर पानीपत में देश का नाम रोशन करेंगे, क्योंकि यह विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षा के टॉपर हैं।

Lions Club Panipat Greater honoured 545 children - 2

पढ़े-लिखे शिक्षित गुरुओं से शिक्षा पत्र की विद्यार्थी भी अपने जीवन में उत्तम होने का प्रयास कर रहे हैं। आज जिले का सबसे टॉपर विद्यार्थी सरकारी स्कूल से है। हर विद्यार्थी किसी भी स्कूल में रहकर टॉप कर सकता है, बेशक उसमें पढ़ने का जुनून हो। पानीपत के विद्यार्थियों ने यह संदेश पूरे देश को दिया है।

Whatsapp Channel Join

पानीपत में पहली बार विद्यार्थियों का सम्मान

लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के अध्यक्ष लाइन रविंद्र जैन ने कहा कि जनपद पानीपत के लगभग डेढ़ सौ स्कूलों से आए 550 विद्यार्थियों का सम्मान पहली बार पानीपत में आयोजित किया गया है। इस मौके पर डॉ. राजेश गार्गी, डॉक्टर अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रस्तुतिकरण दिया। किस प्रकार में अपने जीवन की बेहतर रहा चुन सकते हैं। प्रधानाचार्य मुकेश ने विद्यार्थियों को 10 टिप्स दिए कि कैसे वह अपने जीवन की राह चुने। इस मौके पर हरिमोहन गुप्ता, विजेंद्र हुड्डा, महेंद्र दीक्षित, बिंदिया रानी, संदीप शर्मा, अनिल कुमार, जयदीप, हरिओम, मुकेश शास्त्री, राजेंद्र कुंडू आदि सहित अनेक मौजूद रहे।

अन्य खबरें