समालखा में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि युवक के साथ खेत में पार्टी करने वाला जानकार बताया जा रहा है।
घटना में युवक को गोली मारने वाला जानकार मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य 2 युवकों को पूछताछ करने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ डीएसपी भी जांच के लिए पहुंचे।
जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और सबूत एकत्रित करने का प्रयास किया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सोनीपत के ठरू गांव निवासी के बबूल के रूप में हुई है, जो की गांव बुड़शाम के खेतो में बैठकर अपने जानकारों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान मौके पर सोनीपत से युवक के गांव के और जानकार आ गए, जिनसे आपस में शराब पीने के बाद कुछ कहासुनी हो जाने पर जानकार ने युवक को रिवाल्वर दिखाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए।