Loot of Rs 4 lakh by shooting

Haryana News : आढ़ती भाईयों पर गोली चलाकर 4 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने बार सेक्रेटरी के पिता और परिजनों के सिर में मारे पिस्टल के बट, दुकान से लौट रहे थे घर

पानीपत

Haryana News : हरियाणा के जिला पानीपत के गांव उग्राखेड़ी के मोड़ पर शनिवार रात बार सेक्रेटरी के पिता से 4 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। रात करीब 9 बजे हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार 3 आढ़ती भाईयों का रास्ता रोक लिया। इसके बाद उनकी गाड़ी खोलकर उनके सिर में पिस्टल के कई बार बट मारे। इसके बाद बदमाश कार में सवार आढ़तियों से 2 बैग लूटकर फरार हो गए।

इस दौरान जब कार सवार आढ़तियों ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने एक गोली भी चलाई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, जो गाड़ी की छत से आर-पार होकर निकल गई। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीआईए, थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिला बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीष बंसल के पिता कृष्णचंद बंसल का कहना है कि वह मूल रूप से बापौली के रहने वाले हैं। हाल में वह पानीपत के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। बापौली में उनकी आढ़ती की दुकान है।

लूट 1

कृष्णचंद बंसल के अनुसार वह रोजाना की तरह रात को दुकान से अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने भाई राजेश और ओमप्रकाश के साथ वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह तीनों आढ़ती भाई गांव उग्राखेड़ी मोड़ के पास पहुंचे तो यहां एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार 4 नकाबपोश बदमाश आए और उनका रास्ता रोकते हुए गाड़ी रूकवा ली। आरोप है कि गाड़ी खोलते ही बदमाशों ने उनके सिर में कई बार पिस्टल के बट मारे। इसके बाद बदमाश जब गाड़ी में रखे 2 बैग उठाने लगे तो आढ़ती ने उन्हें रोकना चाहा। इसके बाद बदमाशों ने उनकी तरफ गोली चला दी, जो गाड़ी की छत से आर-पार हो गई। आरोप है कि बदमाश गाड़ी से 4 लाख रुपये रखे दोनों बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join