Maharishi Kashyap's birth anniversary

Panipat में धूमधाम से मनाया Maharishi Kashyap जन्मोत्सव, Camp में 77 युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

पानीपत

Panipat में महर्षि कश्यप(Maharishi Kashyap) के जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर धारीवाला चौक नजदीक पचरंगा बाजार में पहले रक्तदान शिविर(Camp) का आयोजन देवी दयाल कश्यप की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में हैदराबादी ब्लड बैंक टीम की सहायता से 77 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

जानकारी देते हुए टिंकू कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में में कश्यप धर्मशाला प्रधान विक्की कश्यप, रघुनाथ कश्यप, आर.डी. कल्याण, धर्मवीर कश्यप, सुरेश ठेकेदार, ईश्वर कश्यप, गोविंदा लाहोट, राजेंद्र बोहत, विनोद पांचाल, खड़क सिंह कश्यप आदि द्वारा शिरकत की गई। जिनके पहुंचने पर धर्मशाला पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा फूल माला एवं पगडी पहनाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात हवन यज्ञ आयोजित कर भंडारा किया गया। कार्यक्रम में धर्मशाला प्रधान विक्की कश्यप ने कहा कि अधिकतर युवा पीढ़ी रक्तदान करने से परहेज करती है, क्योंकि उन्हें रक्तदान करने से डर लगता है, जबकि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहता हैं। इसलिए हमें स्वयं रक्तदान करते हुए बढ़-चढ़कर दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।

Maharishi Kashyap's birth anniversary - 2

इस अवसर पर देवी दयाल कश्यप ने कहा कि जल ही जीवन है, इस गर्मी में पानी का काम से कम दुरुपयोग करें, जो समाज अपने महापुरुषों और गुरुओं का सम्मान नहीं करता, वह समाज बिछड़ जाता है। अपने महापुरुषों की जयंती बड़े धूमधाम से मनानी चाहिए। इस मौके पर प्रधान विक्की कश्यप, देवदयाल कश्यप, कृष्णा कश्यप, सिल्लू कश्यप, सोनू कश्यप, संजय कश्यप, सुभाष कश्यप, जय किशन, सोम कश्यप, प्रवीण कश्यप, गोरा कश्यप, काका कश्यप, राहुल कश्यप, नवीन कश्यप, विक्रम कश्यप, अमन कश्यप, चिंटू कश्यप आदि मौजूद रहे।

Maharishi Kashyap's birth anniversary -3

Maharishi Kashyap's birth anniversary  -4

अन्य खबरें