Manmohan Bhadana

Manmohan Bhadana ने पावटी की गौशाला में यज्ञ कर बच्चों के साथ मनाया अपना 43वां जन्मदिन

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा प्रत्याशी Manmohan Bhadana  ने गांवों के दौरे करने के बाद बताया कि हर गांव में छतीस बिरादरी द्वारा जोरदार समर्थन मिल रहा है। सभी के दिल की एक ही आवाज है कि समालखा का अगला विधायक मनमोहन भड़ाना होगा। भड़ाना ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनावों में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 2.45.10 PM

भड़ाना ने शुक्रवार को गांव पावटी, हथवाला, बिलासपुर, किवाना के लोगों से जनसंपर्क किया। गांव पावटी की गौशाला में मनमोहन भड़ाना का शुक्रवार को छोटे बच्चों ने 43वां जन्मदिन मनाकर गांव के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मनमोहन ने वहां हवन यज्ञ में आहूती डाली। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जाति व समुदाय से ऊपर उठकर समग्र विकास के लिए काम किया है।

Whatsapp Channel Join

कौन-कौन रहा उपस्थित

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का जो नारा दिया वह हरियाणा में सही तरह से लागू हुआ। बता दें कि इस अवसर प्रेम सिंह, विनित आर्य, पार्षद कप्तान छौक्कर, ध्रमेन्द्र पावटी, वीनू पावटी, राजकुमार नारायणा, स्नेह गर्ग, शिव कुमार हल्दाना आदि उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 2.45.11 PM 1

अन्य खबरें..