(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) विधायक Manmohan Bhadana ने आज गांव रिसपुर में आयोजित धन्यवाद सभा में भाग लेकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने गांववासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा, जिनका समाधान प्राथमिकता पर करने का आश्वासन दिया गया।