(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा प्रत्याशी Manmohan Bhadana ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक गांवो में जनसभाओं को संबोधित कर वोटों की अपील की। गांव हल्दाना व महावटी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए भड़ाना ने कहा कि वो सकारात्मक राजनीति में भरोसा रखते है। इस बार समालखा में कमल अवश्य खिलेगा,समालखा के लोग मुझे भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजेंगे।

भड़ाना ने समालखा के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने जो प्यार, स्नेह और समर्थन मुझे दिया है उसके लिए मैं हमेशा आप लोगों का ऋणी रहूंगा। उन्होंन आगे कहा कि भाजपा की नीतियों पर प्रदेश की जनता को पूरा विश्वास है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के मूल मंत्र पर चलने वाली पार्टी है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।
भाजपा ने गरीबों के हितों के लिए काम किए
कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठे वादे कर जनता को बरगलाने का काम करती है, लेकिन अबकी बार समालखा की जनता कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी। भाजपा की नीतियों से आज हर वर्ग खुश है। भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों के हित में कार्य किए हैं, कभी भी किसी से कोई भेदभाव नहीं किया।

भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको एक साथ लेकर चलती है और पूरे प्रदेश में एक समान रुप से विकास कार्य करवाती है। भड़ाना ने बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत समालखा, हल्दाना, महावटी, देहरा, बसाड़ा, कारकौली, राकसेड़ा,बुढनपुर, सिंभलगढ़ पहुंच कर जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर पंडित जयवीर, राजेंद्र देशवाल, रणधीर, चांद, दलेल, राकेश, दुलीचंद, सत्यनारायण, रोहतास, सुरेंद्र, अमित, सुरेंद्र राठी, दलवीर, विजेंद्र, जय भगवान, अजमेर, सुल्तान, जय प्रकाश जांगड़ा, पंडित नेहरू, दयाचंद, पंडित रामकुमार आदि उपस्थित रहें।


	





