(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) जैसे जैसे चुनावों के दिन नजदीक आते जा रहें वैसे वैसे नेताओं ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया। इसी कड़ी में भाजपा नेता Manmohan Bhadana ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उनका कहना है चुनावी अभियान के तहत उनकी कोशिश मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचने की है।
Manmohan Bhadana ने मंगलवार को समालखा विधान सभा के ताहरपुर, बेहरामपुर, मोहाली आदि गांवों में लोगों से मिले और उनके साथ हल्के की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया। इस दौरान लोगों ने भडाना का स्वागत किया तथा उन्हें विधान सभा में भेजने का आश्वासन दिया।
भडाना ने कहा कि इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार और काम के बीच का चुनाव है। एक तरफ विपक्षी पार्टीयां जिन्होंने हल्के में कभी विकास नहीं करवाया दूसरी तरफ भाजपा सरकार जिसने पिछले दस वर्षो में विकास को नई गति दी है।
Manmohan Bhadana ने कहा अगर वो चुनाव जीतते है तो वो हल्के में हर समस्या का समाधान तथा विकास कार्य करवाएंगे। भाजपा पार्टी की राजनीति सभी को साथ लेकर प्रदेश व देश को आगे बढ़ाने की है। आज प्रदेश का हर नागरिक चाहता है कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनें। इस अवसर पर ताहरपुर चोपाल मैं मोंटी,रविंद्र राजसिंह, बाली शर्मा, शमशेर, दीप चंद, ईश्वर पोसवाल, रंजीत, पोसवाल, डॉक्टर राजेंद्र, बालेंद्र, गुलशन सरपंच आदि मौजूद रहे।