(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा से भाजपा प्रत्याशी Manmohan Bhadana की पत्नि परमजीत भड़ाना ने प्रचार अभियान के तहत गांव करहंस की चौपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के द्वारा उन्हें दिया जा रहा सम्मान अतुलनीय है। जनता के जोश को देखकर लगता है कि उन्हें अवश्य ही जीत हासिल होगी। परमजीत ने प्रचार अभियान के तहत सोमवार को गांव जलालपुर, महावटी, करहंस, भरत नगर कालोनी समालखा आदि स्थानों का दौरा किया। परमजीत भड़ाना का गांव करहंस में पहुंचने पर औरतों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।

परमजीत भडाना ने कहा आज क्षेत्र के युवाओं, माताओं और बुजुर्गों में जो उत्साह उन्हें नजर आ रहा है उससे स्पष्ट हो रहा है कि समालखा क्षेत्र से उनके पति मनमोहन भड़ाना की जीत तय है। प्रदेश में भाजपा की एकतरफा लहर चल रही है। भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में क्षेत्र के योग्य युवाओं को बिना किसी सिफारिश व खर्चे के सरकारी रोजगार दिया है, उससे न केवल क्षेत्र की जनता बल्कि पूरे प्रदेश में लोगों में विश्वास बंधा है।

ये सभी रहें उपस्थित
इस अवसर पर करहंस में पार्षद रेनू धीमान, अमित पीए समालखा, रंजीत सहरावत, पंडित रमेश, रवि सहरावत, मोहन सहरावत, रामपाल, डॉ मनोहर शर्मा, जसवीर, रिंकू, नितिन, राजू प्रजापत, रोहतास, शिवकुमार, पंडित भूषण, भारत, वीरेंद्र, रणबीर, सिकंदर, संजय, कर्मवीर, अमित वाल्मीकि, बिट्टू, सनी सहरावत आदि उपस्थित रहें।
