massive fire

Panipat में वेस्ट के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू

पानीपत

Panipat शहर के देवपुरी रोड पर स्थित एक वेस्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने गोदाम के मालिक को दी। उन्होंने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर दमकल के नंबर पर कॉल किया। जल्द ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का काम शुरू किया।

बता दें कि करीब 3 घंटे के बाद 8 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग पूरी तरह से नहीं बुझी, लेकिन इसे नियंत्रण में किया गया है। बताया जा रहा है कि यह जगह गोदाम के रूप में उपयोग की जाती है और इस पर अवैध तरीके से वेस्ट का कारोबार भी होता है। मामले में एक अपील यह भी है कि मालिक ने इसे ठेके पर दे रखा है। इस जमीन पर दो भाइयों के बीच विवाद भी है। बिट्‌टू सैनी और पप्पू सैनी निवासी रिसालू रोड पानीपत के रहने वाले हैं और दोनों अपना हक दावा कर रहे हैं। हाल ही में कोर्ट ने बिट्‌टू के हक में फैसला दिया है, लेकिन इसके बावजूद विवाद जारी है।

massive fire broke out in a waste warehouse - 2

रिपोर्ट्स के अनुसार इस जमीन पर पिछले 15 सालों से वेस्ट का कारोबार चल रहा है। पिछले साल भी आग लगी थी, लेकिन उस समय घटना को दबा दिया गया था और मीडिया को इससे दूर रखा गया था। इस बार स्थानीय लोगों ने इसे विरोध किया और अब घटना सामने आई है। अब यह जमीन फैली हुई आग से चिंतित है। घटना ने स्थानीय समुदाय में बड़ी हलचल मचा दी है और लोगों में खौफ भी पैदा हुआ है।

Whatsapp Channel Join