Panipat : गांव सींक निवासी वंशराज को घर से बुलाकर नहर पुल पर ले जाकर पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला(Fatal Attack) करने मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को सीआईए टू पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया है। आरोपी की पहचान नाबालिग(Minor) के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पूछताछ के बाद शुक्रवार को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया जहा उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया। सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने मामले में बीते दिनों नामजद आरोपी अमन, साहिल व मनीष निवासी सींक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी मनीष ने वंशराज से किसी बात की रंजिश रखते हुए साथी आरोपी अमन, साहिल व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिल साजिश रच उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक देसी पिस्टल, 2 जिंदा रौंद व 3 खाली खोल बरामद कर तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार इनके चौथे साथी आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
फोन कर घर के बाहर बुलाया
सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि थाना मतलौडा की उरलाना चौकी में गांव सींक निवासी वंशराज पुत्र कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 8 अप्रैल की रात वह घर पर था। रात करीब 11 बजे गांव निवासी निखिल ने फोन कर उसको घर के बाहर बुलाया। निखिल उसको बाइक पर बैठा खेत में ले गया। खेत में गांव निवासी मनीष, अमन व साहिल भी मिले।
सिर में पिस्तौल का बट मारकर छीना फोन
चारों ने मिलकर गाली गलौच व मारपीट करते हुए उसके सिर में पिस्तौल का बट मारा और फोन छीन लिया। बाद में वहा से मनीष, अमन व साहिल उसको बाइक पर बैठाकर महता पुल नदी पर ले गए। वहा पर तीनों ने जान से मारने के लिए उसकी कमर पर पिस्तौल से एक एक गोली मारी। आरोपियों ने गोली मारते समय धमकी दी कि उसके दोस्त सुमित उर्फ काला को भी मार देंगे। तीनों आरोपी गोली मारकर उसको वही छोड़कर फरार हो गए। वंशराज की शिकायत पर थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।