Monthly bus of Baba Shyam Seva Samiti

Panipat से Baba Shyam Seva Samiti की मासिक बस Chulkana Dham के लिए रवाना, श्रद्धालुओं ने किए Baba Shyam के दर्शन

पानीपत

Panipat : बाबा श्याम सेवा समिति(Baba Shyam Seva Samiti) पानीपत द्वारा सोमवार को प्राचीन श्री देवी मन्दिर से चुलकाना धाम(Chulkana Dham) के लिए बाबा श्याम के दर्शन(Baba Shyam) के लिए बस रवाना की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक जैन बाला सुंदरी टैकसटाईल पानीपत सहित बाबा श्याम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा नारियल फोड़कर बस को रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि बाबा श्याम सेवा समिति रजि द्वारा हर महीने की चान्दन की द्वादशी को सभी श्याम भक्तों को निशुल्क दर्शन करवाती है, जिसमें संस्था द्वारा आना-जाना खाना निशुल्क दिया जाता है।

Monthly bus of Baba Shyam Seva Samiti - 2

इस अवसर पर संस्था के मीडिया प्रभारी हरियाणा संघ अध्यक्ष विनोद पंचाल व मोहन लाल, गोबिंद सैनी, अजय ठाकुर, राजिंद्र पोल, दिनेश मितल, संस्था वकील ललित मितल प्रमुख रूप से मौजुद रहे। बाबा श्याम सेवा समिति रजि अध्यक्ष पवन कंसल व संस्था के सभी सदस्य व सेवादार मौके पर सेवा के लिए मौजूद रहते है। संस्था आए हुए सभी श्याम भक्तों व मीडिया व पानीपत प्रशासन व धार्मिक संस्थाओं का आभार प्रकट करती है।

Monthly bus of Baba Shyam Seva Samiti - 3

अन्य खबरें