Manmohan Bhadana

जनता की सेवा ही मेरा मकसद, दरवाजे चौबीसों घंटे खुले – Manmohan Bhadana

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा युवा नेता Manmohan Bhadana ने कहा कि हलके की जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं, इसलिए उनका प्रयास रहता है कि वे इन उम्मीदों पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले हैं और वे मानवता की सेवा को ही अपना मकसद बना चुके हैं।

भड़ाना ने यह बातें डाडोला गांव में जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भड़ाना का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जनसभा में युवाओं, पुरुषों और महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही।

राजनीति में ईमानदारी की जरूरत

WhatsApp Image 2024 08 31 at 18.39.13 8456f6b9

भड़ाना ने कहा कि कुछ लोग राजनीति में सिर्फ कमाई का साधन समझकर आते हैं और जनता को विकास के सपने दिखाकर चले जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज का युवा पढ़ा-लिखा और जागरूक हो चुका है। उन्होंने कहा कि अबकी बार हलके की जनता किसी बाहरी नेता को नहीं, बल्कि अपने बेटे-भाई को मौका देगी।

विकास और रोजगार पर जोर

WhatsApp Image 2024 08 31 at 18.39.14 0a9660ec

मनमोहन भड़ाना ने कहा कि अगर जनता उन्हें विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देकर चुनती है तो वे हलके में विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने युवाओं से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे जो वादा करेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। जनसभा में लोगों ने हाथ उठाकर उन्हें अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *